Raebareli News : 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का रायबरेली में दिखा बड़ा असर, दो महिला सिपाही आपस मेंं भिड़ीं
Raebareli News : शहर के जेल रोड (Jail road) पर सोमवार की शाम दो महिला सिपाहियों के बीच जमकर मारपीट हुई।
Raebareli News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रियंका गांधी के नारे लड़की हूं लड़ सकती हूं और सरकार के मिशन शक्ति का यहां बड़ा असर दिखा। जब दो महिला सिपाहियों (Two women beat up) ने आपस में ही मारपीट (Marpit) करना शुरू कर दिया। झगड़ा देखकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media video viral) पर वायरल कर दिया. मारपीट का वीडियो (Marpit video)शहर कोतवाली के जेल रोड के पास का है।
किसी बात को लेकर दोनों में हुई कहासुनी
शहर के जेल रोड (Jail road) पर सोमवार की शाम दो महिला सिपाही के बीच जमकर मारपीट हुई। घटनास्थल पर खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। एक युवती पुलिस की वर्दी भी पहनी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। यह देख आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर यूपी-112 पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन वह दोनों महिलाओं को समझाने की जगह मूकदर्शक बनी रही। इस दौरान किसी ने झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media video) पर वायरल कर दिया।
दोनों के झगड़े का वीडियो वायरल
इंदिरा नगर चौकी पुलिस (Indira nagar police) के मुताबिक, मारपीट करने वाली दोनों लड़कियां खिलाड़ी हैं और स्टेडियम आई थीं। किसी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। घटना की जांच की जा रही है। पता लगा है कि एक महिला सिपाही है, जो स्टेडियम में प्रैक्टिस करने गई थी। वहीं पर एक और लड़की थी जो किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
दोनों को बताया महिला कांस्टेबिल
झगड़ा कर रहीं दो महिलाओं को उत्तर पुलिस पुलिस में बताया जा रहा है. इसमें एक महिला पुलिस की वर्दी पहने थी लेकिन दूसरी सादी वर्दी में थी. इस बारे में पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं. बस इतना कह रही है कि दो महिलाओं में झगड़ा तो हुआ था लेकिन दोनों सिपाही थीं इस बारे में जानकारी नहीं वहीं सीओ सदर वंदना सिंह का कहना है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसकी जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकल कर आएंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी।
Taza khabar aaj ki uttar pradesh 202w, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022