भूमि पूजनः राम मय हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दिया ये बड़ा संदेश
राम मंदिर परिसर में पहुंचकर श्री मोदी ने साष्टांग दंडवत के अंदाज में जिस तरह पूजन अर्चन किया इससे पूरी तरीके से परिलक्षित हुआ कि वह राम मय हो गए।
अयोध्या: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आयोजित कार्यक्रम में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने समाज को संदेश देने का प्रयास किया है। उस दिशा पर यदि समाज आगे बढ़े तो वास्तव में सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास का नारा सार्थक हो सकता है।
राम मय हुए प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या के कार्यक्रम की शुरुआत ही जय सियाराम का उद्बोधन कर शांत वातावरण कायम रखने का पूरा प्रयास किया। और मंदिर निर्माण को राम के आदर्श के रूप में स्थापित करने का एक संदेश भारत देश से विश्व को देते हुए यह बताने की कोशिश की कि राम काल से आज तक राम जैसा व्यक्तित्व नहीं हुआ। और हर काल में यहां तक कि स्वतंत्रता आंदोलन में भी गांधी जी ने भी राम को ही अपना आदर्श माना। आंदोलन किए राम के नाम के ही भजन गाए गए। इसलिए राम नाम ही सर्वोच्च है। ऐसी उनकी अभिलाषा परिलक्षित हो रही थी। राम मंदिर से पहले उन्होंने जिनके बिना राम का कार्य नहीं चलता था ऐसे महाबली बजरंगबली हनुमान जी का दर्शन पूजन किया।
ये भी पढ़ें- मस्जिद शिलान्यास में मुझे कोई बुलाएगा नहीं और मैं जाऊंगा नहीं: सीएम योगी
राम मंदिर परिसर में पहुंचकर श्री मोदी ने साष्टांग दंडवत के अंदाज में जिस तरह पूजन अर्चन किया इससे पूरी तरीके से परिलक्षित हुआ कि वह राम मय हो गए। उसके बाद पूरा का पूरा उद्बोधन उनका राम के आदर्शों के इर्द-गिर्द घूमता रहा। चाहे गरीबों की बात हो चाहे आर्थिक संपन्नता की बात हो चाहे न्याय की बात हो चाहे विकास की बात हो। कोई भी बात हो सब पर से राम के आदर्श को रेखांकित करते हुए मोदी ने बताने की कोशिश की यहां राम का आदर्श ही सर्वोपरि है। राम का आदर्श मजबूत रहेगा तो यह अयोध्या का भगवान श्री राम का मंदिर युगो युगो तक जाना पहचाना जाएगा और सबको प्रेरणा देगा नेतृत्व करेगा। मोदी की भावना को अगर वास्तव में लोगों ने साकार किया तो आने वाला दिन रामराज्य की तरफ बढ़ेगा ऐसा उनका उद्बोधन इंगित करता है।
राम मंदिर से आगे बढ़ेगी अयोध्या
जब तक श्री राम जन्म भूमि का विवाद चलता रहा तब तक मोदी से लेकर जवाहरलाल नेहरू तक कोई भी प्रधानमंत्री पूजा अर्चना के लिए उस परिसर में नहीं आया। लोग आए हनुमानगढ़ी का दर्शन किया जनसभाएं कीं और वापस चले गए। परंतु विवाद के समापन के बाद सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्व के साथ इस परिसर में आकर दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ राम के आदर्शों को समाज में अंगीकार करने की वकालत करते हुए भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मंत्र बता गए।
ये भी पढ़ें- मोदी ने जो कहा था, वो कर दिखाया, 29 साल पहले दिया था ये बयान
लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ सामाजिक दायित्व को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह दर्शाने की कोशिश की कि राम मंदिर से सामाजिक आर्थिक विकास की तरफ अयोध्या आगे बढ़ेगी।
राम मंदिर की आधारशिला तो रख गई, अब राम को अत्मसात करना होगा
अब सवाल यह उठता है मोदी ने तो अपना काम कर दिया राम जन्मभूमि परिसर में भूमि पूजन कर मंदिर की आधारशिला भी रखी और यह काम अब अनवरत चलता रहेगा। लेकिन जो उनका उद्बोधन था राम का आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम समाज कितना अंगीकार करेगा। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन वास्तव में पूरे विश्व के कल्याण का संदेश अयोध्या से उन्होंने दिया। राम मंदिर विवाद का अपना एक इतिहास है। तमाम लोगों की जाने दे कई बार संघर्ष हुए। आजाद भारत में भी संघर्षों के दौरान लोगों की जानें गईं।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को राम मंदिर की आधारशिला रखते देख मां हीराबेन ने किया ऐसे रिएक्ट
लोग बलिदान हुए लेकिन सबसे ऊपर उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी आधारशिला रख कर भूमि पूजन कर अयोध्या से संघर्ष विराम का भी संदेश देने का प्रयास किया। और प्रयास में बार-बार उनका ध्यान समाज को केंद्रित करने के लिए राम के आदर्श उनका केंद्र बिंदु रहा। ऐसे में जिस तरह से मंदिर का निर्माण धीरे-धीरे होगा वैसे-वैसे समाज को राम के आदर्शों को सामाजिक जीवन में अंगीकार करना पड़ेगा। तभी मोदी का यह संदेश समाज और विश्व के लिए सार्थक साबित होगा।
रिपोर्ट- नाथ बख्श सिंह