UP News: भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रमुख सचिव गृह ने की समीक्षा बैठक, बोले-20, 21, 22 और 23 जनवरी को होटल एडवांस बुकिंग न करें
UP News: कहा-राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अतिथियों का आगमन होगा, अतिथियों से किसी प्रकार की ओवरचार्जिंग न की जाए, मेहमानों को लखनऊ की मेहमान नवाजी से रूबरू कराया जाए ताकि यहां से अतिथि अच्छा अनुभव लेकर वापस लौटें।;
UP News: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार, सीपी एसबी शिरडकर, डीएम सूर्यपाल गंगवार, होटल एसोसियेशन के प्रतिनिधि शामिल रहे। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि 20, 21, 22 और 23 जनवरी को होटल एडवांस बुकिंग न करें। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अतिथियों का आगमन होगा, अतिथियों से किसी प्रकार की ओवरचार्जिंग न की जाए, मेहमानों को लखनऊ की मेहमान नवाजी से रूबरू कराया जाए ताकि यहां से अतिथि अच्छा अनुभव लेकर वापस लौटें।
अयोध्या जाने वालों को अब नहीं मिल सकेगा होटल-
अयोध्या के सभी होटलों को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आरक्षित कर दिया गया है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। बैठक में जाँच के बाद होटलों की एडवांस बुकिंग भी निरस्त करने के निर्देष दिए गए।
यह निर्देष अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी को लेकर दिए गए हैं। अयोध्या में जनवरी में होटलों के लिए कोई बुकिंग नहीं होगी। 22-23 जनवरी के लिए जारी निर्देश जारी किए गए हैं।
राम मंदिर के भूतल में लगेंगे 14 स्वर्ण जड़ित दरवाजे, किया गया ट्रायल-
अयोध्या में राम मंदिर के भूतल में स्वर्ण जड़ित दरवाजे का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। राम मंदिर के भूतल पर 14 स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाए जाएंगे। दरवाजों को स्वर्ण जड़ित बनाने के लिए तांबे की पत्तर चढ़ाई जा रही है। 14 दरवाजे सागौन की लकड़ी से तैयार किए गए हैं। दरवाजे बनाने की जिम्मेदारी दिल्ली की ज्वैलर्स कंपनी को सौंपी गई है। राम मंदिर के लिए बनाए गए सभी दरवाजों को मंदिर में लगाकर ट्रायल किया गया। सोने से जड़ित दरवाजे बनाए जाने का कार्य होगा।