आजम खां ने किसानों की जमीन कब्जा करने को लेकर दर्ज मुकदमों को दी चुनौती

आजम खां पर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय रामपुर के पक्ष में दर्जनों किसानों की जमीन जबरन हड़पने का आरोप है। विपक्षी किसानों की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम व वी.के. मिश्र ने याचिका की पोषणीयता पर आपत्ति की।

Update: 2019-08-22 15:02 GMT
आजम खान की फ़ाइल फोटो

प्रयागराज: प्रदेश की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रामपुर के वर्तमान सपा सांसद मोहम्मद आजम खां ने अपने विरुद्ध रामपुर के अजीम नगर थाने में दर्ज 27 एफआईआर को रद्द करने तथा अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर तथा न्यायमूर्ति राज वीर सिंह की खंडपीठ ने 29 अगस्त की सुनवाई की तिथि नियत की है।

ये भी पढ़ें...भारत पर परमाणु हमले की धमकी, अब इमरान ने अपनाया ये नया पैंतरा

आजम खां पर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय रामपुर के पक्ष में दर्जनों किसानों की जमीन जबरन हड़पने का आरोप है। विपक्षी किसानों की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम व वी.के. मिश्र ने याचिका की पोषणीयता पर आपत्ति की।

इनका कहना था कि 27 प्राथमिकियों को एक याचिका में चुनौती नही दी जा सकती। हर एफ आई आर को अलग याचिका में चुनौती दी जानी चाहिए।

याचिका पर आजम खां की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता रवि किरण जैन ने बहस की। याची का कहना है कि राजनितिक विद्वेष के चलते उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कराए गए है।

याची की पत्नी डा ताजीन फातिमा भी राज्य सभा सदस्य है। याची का कहना है कि एमएलसी घनश्याम सिंह ने डीएम की शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त से की है।

डीएम अल्पसंख्यकों के मन में भय पैदा कर रहे है। सुरक्षा बलों में कटौती कर ली गयी है। प्रशासनिक अधिकारी फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर हिस्ट्री सीट तैयार करने में लगे है।

ये भी पढ़ें...महाराष्ट्र: भारतीय क्रिकेटर्स को मारने की धमकी देने वाला शख्स अरेस्ट

याची की पत्नी ने भी मुख्य चुनाव अधिकारी से सुरक्षा के भय के चलते सुरक्षा की मांग की है। याची का कहना है कि प्रशासन के इशारे पर 8 दिन में उसके खिलाफ 26 एफआईआर दर्ज कराई गई है।

अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ भी दर्ज है शिकायत

कुल 27 एफआईआर दर्ज हुई है। जब कि ट्रस्ट के नाम जमीन खरीदी गई है। याची के बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गयी है।

विश्वविद्यालय में 35सौ छात्र पढ़ रहे है। 350 एकड़ एरिया में विश्वविद्यालय फैला है जो लोगो से खरीदी गई है। 13 जुलाई 19 से 20 जुलाई 19 जुलाई के बीच प्रशासन के इशारे पर 26 प्राथमिकियां दर्ज कराई गई है। 3 अगस्त 19 को भी एक एफआईआर दर्ज है।

याचिका में राज्य सरकार के अलावा अनंजय कुमार डी एम, अजय पाल शर्मा एसएसपी, एसओ मनोज कुमार, राजस्व निरीक्षक रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी रही जया प्रदा को पक्षकार बनाया गया है। इसके अलावा 26 किसानों यासीन अली बड़े अली आदि को भी पक्षकार बनाया गया है।

ये भी पढ़ें...यूपी में जानिए कहां पर एक रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन?

Tags:    

Similar News