Azamgarh News: एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई, रिश्वत लेते मुंशी और होमगार्ड गिरफ्तार

Azamgarh News: लालगंज मे एंटी करप्शन टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी लालगंज कार्यालय में कार्यरत हेड कांस्टेबल मुंशी व होमगार्ड द्वारा मुकदमे से नाम निकालने के नाम पर 15 हजार रूपये घूस लेते हाथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Report :  Shravan Kumar
Update:2024-02-06 20:55 IST

Azamgarh News (Pic:Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़ के लालगंज मे आज एंटी करप्शन टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी लालगंज कार्यालय में कार्यरत हेड कांस्टेबल मुंशी व होमगार्ड द्वारा मुकदमे से नाम निकालने के नाम पर 15 हजार रूपये घूस लेते हाथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सूरज प्रताप पुत्र भागुराम थाना देवगांव का नाम निकालने के लिए हेड कांस्टेबल उमेश यादव तथा होमगार्ड राजेश 15 हजार रूपये रिश्वत की मांग की गई जिसकी शिकायत उसने मुख्यालय स्थित भ्रष्टाचार सतर्कता निवारण से की। भ्रष्टाचार सतर्कता निवारण द्वारा दो लोक सेवकों के उपस्थिति में 15 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई से लोगों में मची खलबली

एंटी करप्शन की टीम दोपहर से ही सीओ ऑफिस लालगंज के इर्द-गिर्द पकड़ने के लिए टहल रही थी। जैसे ही हेड कांस्टेबल उमेश यादव और होमगार्ड राजेश, सीओ ऑफिस से बाहर निकले तभी एंटी करप्शन टीम ने हेड कांस्टेबल और होमगार्ड को बलपूर्वक खींचकर गाड़ी में बैठाया। आसपास खलबली मच गई। काफी संख्या में अधिवक्ता व तहसील के लोग जुट गए। तभी कुछ लोग समझ पाते की एंट्री करप्शन टीम ने परिचय बताते हुए उन लोगों को सिधारी थाने पर ले जाकर लिखा पड़ी कराई।

सीओ आवास के बगल से हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार करने वाले टीम में निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, श्याम बाबू, हरवंश कुमार, सुखबीर सिंह भदोरिया, मुख्य आरक्षी विकास कुमार जयसवाल, ओंम कार सिंह, आरक्षी आनंद कुमार अमित सिंह, मुकेश कुमार कांस्टेबल, चालक जितेंद्र कुमार, विनय कुमार यादव आदि थे l एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से सीओ ऑफिस व तहसील लालगंज के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। एंटी करप्शन टीम ने जहाँ से हेड कांस्टेबल उमेश यादव और होमगार्ड राजेश को उठाया वही बगल मे सीओ आवास, एसडीएम आवास है, उन लोगों को भनक तक नहीं लगी।

Tags:    

Similar News