Azamgarh News: पिटाई से घायल सेवानिवृत्त सिपाही की इलाज के दौरान हुई मौत, नाली के विवाद में बुरी तरह पीटा गया था
Azamgarh News: नाली के विवाद को लेकर पिटाई से घायल सेवानिवृत्त सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Azamgarh News: सिपाही जनता की रक्षा करते हैं। वे खुद परिवार से दूर रहकर लोगों की हिफाजत के लिए अपनी जान की बाजी भी लगा देते हैं। सिपाही आज खुद ही अपनी समस्या के लिए जूझ रहा था, कि नाली विवाद के कारण वह मौत का शिकार हो गया। यह घटना आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी गांव के लड़िया पुरवा की है।
नाली के विवाद में हुई मारपीट
जहाँ नाली के विवाद को लेकर पिटाई से घायल सेवानिवृत्त सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीयनपुर कोतवाली के जमीन हरखोरी गांव के लड़िया पुरवा निवासी नरसिंह यादव (65) जो सेवानिवृत्त सिपाही है।
सोमवार को वह अपने घर के सामने नाली की सफाई कर रहे थे। इस दौरान उनके पट्टीदार बलजीत यादव से कहा सुनी हो गई। लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह दोनों पक्ष शांत हो गए। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रात करीब 10 बजे बालजीत व अपने बेटों के साथ मिलकर नरसिंग यादव पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया, इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल नरसिंह यादव को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अब देखना है पुलिस से पुलिस को क्या न्याय मिलता है।