Azamgarh: CM योगी कल आजमगढ़ में, डायवर्जन देखकर घर से निकलें, ये है बदले ट्रैफिक का रूट
Azamgarh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 दिसंबर को आजमगढ़ में रहेंगे। इसलिए शहर में कई जगह रूट डायवर्ट रहेगा। देखें यहां ....
Azamgarh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (14 दिसंबर) को आजमगढ़ आ रहे हैं। उनके आगमन और प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर जिले के एसपी के निदेशानुसार यातायात व्यवस्था के सुचारु रूप से संचालन हेतु भारी वाहनों का रूट डायवर्जन सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक किया जाना सुनिश्चित है।
कहां से होगा रूट डायवर्ट?
चक्रपानपुर चौराहा डायवर्जन : गाजीपुर से आजमगढ़ आने वाले भारी वाहन तरवा से होकर चक्रपानपुर चौराहे के बाएं मुड़कर कलीजपुर होते हुए रानी सराय की तरफ से अपने गंतव्य को जाएंगे।
जहानागंज-सठियांव तिराहा डायवर्जनः गाजीपुर से आजमगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन जहानागंज-सठियाव तिराहा से दाहिने मुड़कर सठियांव चौराहे से होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।
छतवारा तिराहा डायवर्जन- (ए) मेहनगर के तरफ से इटौरा के तरफ आने वाले भारी वाहन छतवारा तिराहा से हाइडिल चौराहा या बेलइसा चौराहा से होते हुये अपने गंतव्य को जाएंगे। (बी) बेलइसा चौराहा से इटौरा के तरफ आने वाले भारी वाहन छतवारा तिराहा से मेहनगर या हाइडिल चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
मुहम्मदपुर तिराहा डायवर्जनः- वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ आने वाली भारी वाहन मुहम्मदपुर तिराहा से गंभीरपुर से फरिहा, निजामाबाद होते हुये अपने गंतव्य को जायेंगे।
भंवरनाथ चौराहा डायवर्जनः- गोरखपुर-फैजाबाद की ओर से आजमगढ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन भंवरनाथ चौराहे से तहबरपुर, कंधरापुर व बैठोली होते हुये अपने गंतव्य को जायेंगे।
बता दें कि, मार्गों पर डायवर्जन होने के कारण भारी वाहनों का अत्यधिक आवागमन रहेगा तथा कार्यक्रम स्थल आजमबाध थानान्तर्गत जहानागंज में कार्यक्रम में भाग लेने हेतु अत्यधिक संख्या में लोग काफी वाहनों से जायेगें जिस कारण सड़क काफी व्यस्त रहेगी।