Azamgarh News: फर्जी बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने का मामला, एसपी ने बिलरियागंज थानाध्यक्ष को किया निलंबित
Azamgarh News: शिकायतकर्ता के मुताबिक बड़े बेटे ने अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस भेजा था। नोटिस भेजने के कुछ दिन बाद ही बहू ने बिलरियागंज प्रभारी और पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से अपने देवर के खिलाफ फर्जी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया था।
Azamgarh News: आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण की जांच में दोषी पाए गए बिलरियागंज थाना प्रभारी को एसपी हेमराज मीना ने निलंबित कर दिया है। पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण के निर्देश पर मामले की जांच मऊ स्थानांतरित कर दी गई है। स्थानीय थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने डीआईजी कार्यालय में उपस्थित होकर बिलरियागंज थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह के खिलाफ अपने बेटे के खिलाफ फर्जी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की शिकायत की थी।
शिकायतकर्ता के मुताबिक बड़े बेटे ने अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस भेजा था। नोटिस भेजने के कुछ दिन बाद ही बहू ने बिलरियागंज प्रभारी और पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से अपने देवर के खिलाफ फर्जी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच एसपी ग्रामीण से कराने का निर्देश दिया था। जांच में पाया गया कि मामला संदिग्ध है। क्योंकि थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करने के चार दिन बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में न तो किसी का बयान लिया गया और न ही फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए। इतना ही नहीं, घटनास्थल का भी निरीक्षण नहीं किया गया।
मामले में पति-पत्नी के बीच तलाक का कोई जिक्र नहीं है। साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी भी नहीं की गई है। रिपोर्ट आने के बाद डीआईजी के निर्देश पर एसपी हेमराज मीना ने थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। वहीं, पुलिस उप महानिरीक्षक ने मऊ जिले की पुलिस को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।