Azamgarh News: अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा गया, साथी सहित शातिर गिरफ्तार
Azamgarh News: अलीनगर तिराहे पर 24 सितम्बर को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान कलान की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखायी दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो वह घबराकर गाड़ी घुमाकर पुन: कलान की तरफ भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया।;
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद की पवई थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए अर्न्तजनपदीय चोर व उसके साथी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से नौ मोटर सायकिल व दो मोटर सायकिल के पार्ट्स बरामद किये हैं। अभियुक्तों ने बताया कि वे मोटर सायकिलों में कूट रचित तरीके से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचने का भी काम करते थे।
एएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह द्वारा अलीनगर तिराहे पर 24 सितम्बर को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान कलान की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखायी दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो वह घबराकर गाड़ी घुमाकर पुन: कलान की तरफ भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया। वाहन के कागजात मांगे गये तो नहीं दिखा सका तथा वाहन स्वामी का नाम पता भी नहीं बता सका। मोटर साइकिल पर लगे नं0 प्लेट को ई-चालान ऐप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम चित्रांगदा सिंह पत्नी वंशराज सिंह निवासी गोविन्दपुर राजेपुर कोपा जलालपुर अम्बेडकरनगर पाया गया तथा मोटर साइकिल के चेचिस नं.- को ई-चालान ऐप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम विजय कुमार उपाध्याय पुत्र कुलश्रेष्ठ उपाध्याय निवासी सौरिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर पाया गया।
उक्त मोटर साइकिल के रजिस्ट्रेशन नं0 व चेचिस नं0 में भिन्नता पाये जाने के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राजेन्द्र राजभर उर्फ राजू उर्फ पप्पू पुत्र रामसिंगार राजभर निवासी लोनरा प्रतापपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर बताया तथा भागने के सम्बन्ध में बताया कि उसने यह मोटर साइकिल लगभग एक माह पूर्व शाहगंज तहसील से चोरी की थी तथा लोगों को धोखा देने के लिए फर्जी तरीके से मूल्यवान नम्बर प्लेट का कूटरचना करके दूसरी फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचने के लिए जा रहा था। अभियुक्त ने बताया कि वह मोटर साइकिल चोरी करके पवई शीतला माता मन्दिर के पीछे अभियुक्त रामबेचन बिन्द पुत्र ठाकुरदीन बिन्द निवासी दनियालपुर थाना पवई की कबाड़ की दुकान पर पाँच हजार रुपये में बेचता है।
अभियुक्त ने बताया कि उसने लगभग दो माह पूर्व 1 स्प्लेंडर प्लस व 1 सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल शाहगंज रेलवे स्टेशन से, 1 हिरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल शाहगंज अस्पताल से, 1 हीरो सुपर स्प्लेंडर व 1 हीरो होण्डा सीडी डिलक्स मोटर साइकिल शाहगंज तहसील से, 1 मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्रो माहुल से (लगभग 1 वर्ष पूर्व), 1 स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल कादीपुर तहसील (लगभग दो माह पूर्व) से, 1 सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल जलालपुर से, 1 हिरो स्प्लेंडर प्रो मोटर साइकिल जलालपुर सब्जीमण्डी से व 1 मोटर साइकिल कादीपुर तहसील से चोरी करके रामबेचन बिन्द को बेचा है। राजेन्द्र राजभर की निशादेही पर रामबेचन बिन्द की दुकान के बेसमेन्ट से 8 मोटर साइकिल तथा 2 कटी हुयी मोटर साइकिल के पार्ट्स (चेचिस, पल्ला, शाकर, पहिया, रिम, टंकी, सीट, डिग्गी, 2 हेड लाइट आदि बरामद कर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।