Azamgarh: सपा विधायक नफीस अली मिले PWD मंत्री जितिन प्रसाद से, सौंपी खस्ताहाल सड़कों की लिस्ट
Azamgarh News: नफीस अहमद के साथ कई सपा विधायक भी मौजूद रहे। गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक नफीस अहमद ने जनहित में जर्जर सड़कों के निर्माण की मांग की।
Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के गोपालपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नफीस अहमद (SP MLA Nafees Ahmed) रविवार (11 फरवरी) को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) से मिले। इस मुलाकात में सपा विधायक ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को गड्ढा युक्त सड़कों की लंबी सूची सौंपी।
सड़कों के खस्ताहाल से हो रही परेशानी
इस दौरान, नफीस अहमद के साथ कई सपा विधायक भी मौजूद रहे। गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक नफीस अहमद ने जनहित में जर्जर सड़कों के निर्माण की मांग की। सपा विधायक बोले, 'गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में एनएचएआई की कई सड़कें जर्जर हैं। सड़कों के खस्ताहाल होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इन सड़कों का नवनिर्माण और चौड़ीकरण कराया जाए। ताकि लोगों को यात्रा में सहूलियत हो।'
सपा विधायक ने खस्ताहाल सड़कों की सौंपी लिस्ट
विधायक नफीस अहमद ने आजमगढ़-गोरखपुर एनएचएआई से गढ़वल, बलिया, कल्याण होते हुए मुबारकपुर तक की सड़क ,आजमगढ़-गोरखपुर एनएचएआई से बनकट होते हुए जैगहा सम्पर्क मार्ग, कप्तानगंज, महराजगंज मार्ग से कुमहवट सम्पर्क मार्ग, जमुआ हरिराम सम्पर्क मार्ग, शिवपुर सम्पर्क मार्ग, परशुराम शंकरपुर 8 किमी. से हन्तु का पुरा तक संपर्क मार्ग, श्रीनगर सियरहा भटौरा सम्पर्क मार्ग, छीही भर बस्ती सम्पर्क मार्ग, देवरा हरखपुरा मार्ग से श्रीलंका होते हुए नौबरार तुर्क चारा मार्ग, कपसा से नई अनुसूचित बस्ती सम्पर्क मार्ग, नेवादा अनु. बस्ती सम्पर्क मार्ग, खानपुर भगत पट्टी से भलवाई चौहान बस्ती सम्पर्क मार्ग एवं एडी. रोड किमी. 13 से प्रतिभा डिग्री कॉलेज होते हुए अंजान शहीद बाजार तक सड़क का नवीनीकरण और अशरफपुर चौहान बस्ती सम्पर्क मार्ग का निर्माण जनहित में कराए जाने के लिए कहा है। विधायक नफीस अहमद ने उपरोक्त सड़कों के निर्माण को लेकर मंत्री जितिन प्रसाद को एक पत्र भी दिया है।