Azamgarh News: जरूरतमंदों को सपा एमएलसी ने की 538300 रूपये की आर्थिक मदद

Azamgarh News: गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है, मैंने बिना भेदभाव लोगों की हमेशा सेवा की है। मैं जब राजनीति में नहीं भी था तब भी गरीबों असहायों की मदद करता रहता था, आज मैं जो कुछ भी हूं, इन्हीं की दुआओं (आशीर्वादों) की बदौलत हूं।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2024-11-07 17:13 IST

सपा एमएलसी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने की जरूरतमंदों की आर्थिक मदद: Photo- Newstrack

Azamgarh News: समाजवादी पार्टी के नेता व विधान परिषद सदस्य (MLC) शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पूर्व विधायक मुबारकपुर ने 27 अक्टूबर से 06 नवंबर तक अपने आजमगढ़ आवास से ज़िले के विभिन्न गांव व क्षेत्र के असहाय गरीब मरीजों के इलाज व बच्चियों की शादी, कान की मशीन के लिए चेक द्वार पांच लाख अड़तीस हज़ार तीन सौ रुपए (538300) रुपए आर्थिक मदद की।

असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा- जमाली

इस बाबत शाह आलम गुड्डू जमाली ने कहा कि मैंने जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा। गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है, मैंने बिना भेदभाव लोगों की हमेशा सेवा की है। मैं जब राजनीति में नहीं भी था तब भी गरीबों असहायों की मदद करता रहता था, आज मैं जो कुछ भी हूं, इन्हीं की दुआओं (आशीर्वादों) की बदौलत हूं। मैं हमेशा अपने जिले व अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक पैर पर खड़ा रहता हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा।

एमएलसी गुड्डू जमाली ने कहा कि राजनीति में आने का मेरा उद्देश्य है कि गरीब कमजोर जनता की सेवा करना न कि राजनीति से कोई लाभ लेना है। मेरा मकसद सिर्फ लोगों की सेवा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि अल्लाह, (ईश्वर) का शुक्र है कि लोग मुझे इस लायक समझते हैं यह तो उनका एहसान है कि मुझ पर भरोसा करते हैं।

सहायता पाने वाले

चेक पाने वालों के नाम निम्न हैं : (1) गणेश राजभर 15 हज़ार मुबारकपुर (2)संजय राम 5हज़ार मुबारकपुर, (3) मोहम्मद शाहिद 10 हज़ार इब्राहिमपुर, (4) दूधिया देवी 6 हज़ार इब्राहिमपुर (5) अजमल खान 10 हज़ार आजमगढ़, (6) शाजिया खातून 15 हज़ार धर्मूनाला, (7) शमशाद अहमद 10 हज़ार मुबारकपुर, (8) सुमित्रा देवी चंद्रजीत 10 हज़ार काजीपुर, (9) एख्लाक 15 हज़ार फखरुद्दीनपुर, (10) बिरजू 5 हज़ार तुलसीपुर, (11) आशा वर्मा 15 हज़ार बाजबहादुर, (12) राम ध्यान 10 हज़ार डालियां, (13) जंग बहादुर पाण्डे 5हज़ार जहानागंज, (14) धनवंतरि 5हज़ार जहानागंज, (15) केदार राजभर 5 हज़ार मुबारकपुर, (16) शबाना खातून 10 हज़ार खैराबाद, (17) रजिया खातून 10 हज़ार जयराजपुर, (18) सलाहुद्दीन 10 हज़ार देवकली तारन, (19) रूबी 10 हज़ार जालंधरी, (20) सितारा 10 हज़ार खोजौली, आदि शामिल हैं।

Tags:    

Similar News