Azamgarh: चोरी के पांच मोटरसाईकिल के साथ तीन गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

Azamgarh News: मुखबिर की सूचना के बाद मुस्तैद हुई पुलिस बजहा पुलिया पर उक्त गिरोह का इन्तजार करने लगी। थोड़ी देर बाद 2 मोटर साइकिल पर 3 व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये।

Report :  Shravan Kumar
Update: 2024-02-03 16:20 GMT

Azamgarh News (Pic:Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़ के जहानागंज पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वाहन चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अवैध तमंचा कारतूस व चोरी की 5 मोटर साइकिल बरामद की गई हैं। कानूनी कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया।आज 3 फरवरी को उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता अपने हमराहियों के साथ ब्लाक तिराहा कस्बा जहानागंज में स्वाट टीम प्रभारी के साथ वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विचार-विमर्श कर रहे थे।

इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली सठियांव की ओर से चोरी की 2 मोटर साइकिल पर 3 व्यक्ति आ रहे हैं, जिसके पास अवैध तमंचा भी है। मुखबिर की सूचना के बाद मुस्तैद हुई पुलिस बजहा पुलिया पर उक्त गिरोह का इन्तजार करने लगी। थोड़ी देर बाद 2 मोटर साइकिल पर 3 व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये। पुलिस द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर मोटर साइकिल सवार भागने का प्रयास किये। पुलिस ने घेराबंदी कर 12.10 बजे मोटर सायकिल सवार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अजय यादव यादव उर्फ अम्बिका यादव पुत्र शिवमुनि यादव नि0 कटवास थाना कोपागंज जनपद मऊ, सोनू यादव पुत्र दुर्गेश यादव निवासी कसारा थाना कोपागंज जनपद मऊ, प्रवीन खरवार पुत्र स्व0 त्रिभुवन खरवार निवासी सिलाइच थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के पास से चोरी की 2 मोटर साइकिल तथा अभियुक्त अजय यादव के पास से 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। अभियुक्तो की निशादेही पर 03 अन्य मोटर साइकिल पुनर्जी पुलिया के पास अर्धनिर्मित मकान से बरामद किया गया।

Tags:    

Similar News