बागपत में तीन तलाक को लेकर सामने आया मुस्लिम समाज का ये बड़ा फैसला

Update:2017-04-11 11:12 IST

बागपत: जल्द ही तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का भी फैसला आ जाएगा। इसको लेकर 11 मई से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी । जहां देशभर में तीन तलाक एक ज्वलंत मुद्दा बन कर उभरा है। इस पर हर समुदाय के बीच बहस छिड़ी है। हर कोई इसका विरोध कर रहा है। खुद मुस्लिम समाज की महिलाओं ने भी तीन तलाक को जायज नहीं बताया है। तो अब तक इसका समर्थन कर रहा मुस्लिम समाज भी इसके विरोध में खड़ा हो रहा है। कहने का मतलब की महिलाओं के साथ अब मुस्लिम पुरुष भी तीन तलाक के विरोध में उतर आए है।

आगे...

बागपत में हुई मुस्लिम समाज की पंचायत में समाज को एक नई दिशा में ले जाने के लिए फैसला लिया गया है जो काबिल ए तारीफ है। इस पंचायत में मुस्लिम समाज के लोगों ने साफ कहा कि अगर कोई बेवजह महिलाओं को तलाक देगा तो उसको समाज से बाहर कर दिया जाएगा। मुस्लिम समाज के लोगों ने ये फैसला बेवजह तलाक देने के कारण महिलाओं की होने वाली दुर्दशा को लेकर सुनाया है। जिसका यहां के पूरे समाज के लोगों ने समर्थन किया है और कहा है कि तलाक को लेकर लोग घर-घर जाकर जागरूकता लाएंगे ओर अगर कोई पति अपनी पत्नी को बेवजह तलाक देता है तो भी लोग उसको समाज से बाहर करने का समर्थन करेंगे ।

आगे...

यह पंचायत बड़ौत क्षेत्र के मुस्लिम समाज की अब्बासी बिरादरी के लोगों ने बुलाई है। हालांकि पंचायत तो बड़ी नहीं हुई, लेकिन इस पंचायत में हुआ यह फैसला अपने आप में बड़ा है । इस पंचायत में राष्ट्रीय कौमी एकता मंच के प्रमुख हाजी जमरुद्दीन अब्बासी व समाज के कई लोग मौजूद रहे। पंचायत में कहा गया कि कुछ लोग मामूली बातों जैसे लिंग परीक्षण कराने ,दो से ज्यादा लड़की पैदा होने ,शराब पीने का विरोध करने जैसे मामलों के लेकर दिए जाने वाले तलाकों की निंदा की है ।

Tags:    

Similar News