Baghpat News: बागपत में उत्खनन शुरू, प्राचीन टीले से प्राप्त हो सकती है अनमोल धरोहर

Baghpat News: कुरड़ी गॉव में करीब 100 बीघा क्षेत्र में फैला यह विशाल टीला अपने अंदर अनगिनत अनसुलझे रहस्य समेटे हुए है। माना जाता है कि इस स्थान की मिट्टी में सैकड़ों साल पुरानी सभ्यताओं की गूंज छिपी हो सकती है।;

Report :  Paras Jain
Update:2025-01-21 22:20 IST

बागपत में उत्खनन शुरू, प्राचीन टीले से प्राप्त हो सकती है अनमोल धरोहर- (Photo- Social Media)

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के छपरौली कस्बे से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित कुरड़ी गांव का प्राचीन टीला एक बार फिर इतिहास की परतों को खंगालने का केंद्र बन गया है। राष्ट्रीय विरासत संस्थान ने यहां पर उत्खनन कार्य शुरू कर दिया है। इस महत्वपूर्ण परियोजना की निगरानी के लिए संस्थान की महानिदेशक डॉ. बुद्ध रश्मि मणि स्वयं मौके पर मौजूद रहें।

अनसुलझे रहस्य समेटे हुए है यह प्राचीन टीला

बता दें कि कुरड़ी गॉव में करीब 100 बीघा क्षेत्र में फैला यह विशाल टीला अपने अंदर अनगिनत अनसुलझे रहस्य समेटे हुए है। माना जाता है कि इस स्थान की मिट्टी में सैकड़ों साल पुरानी सभ्यताओं की गूंज छिपी हो सकती है। टीले की ऊपरी सतह पर बिखरे पुरावशेषों ने इतिहासकारों और शोधार्थियों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

उत्खनन कार्य से पहले औजारों का पूजन किया गया

उत्खनन कार्य की शुरुआत से पहले धार्मिक परंपरा के तहत औजारों का पूजन किया गया। इसके बाद विधिवत तरीके से खुदाई शुरू की गई। राष्ट्रीय विरासत संस्थान के पुराविदों और शोधार्थियों ने टीले के ऊपरी सतह का निरीक्षण करने के साथ-साथ सफाई का कार्य भी किया। ग्राम पंचायत भवन में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है, जिससे वे पूरी लगन और मेहनत के साथ इस कार्य को अंजाम दे सकें।

गांव के इतिहास को उजागर करेगा प्राचीन टीला

शोधार्थियों के मुताबिक, इस टीले के अंदर छिपे अवशेष किसी प्राचीन सभ्यता के साक्ष्य हो सकते हैं, जो भारतीय इतिहास को नए सिरे से परिभाषित करने की क्षमता रखते हैं। स्थानीय लोगों में भी इस उत्खनन को लेकर खासा उत्साह है। यह उत्खनन न केवल इस गांव के इतिहास को उजागर करेगा, बल्कि क्षेत्रीय और राष्ट्रीय इतिहास में भी एक नई दिशा देगा। फिलहाल सभी की निगाहें इस टीले से निकलने वाले अनमोल धरोहरों पर टिकी हुई हैं।

Tags:    

Similar News