Baghpat Update: अब नकली मावे व खराब मिठाइयों पर चला खाद्य विभाग का बुलडोजर
Baghpat News: पुलिस को भनक लगी तो खाद्य विभाग की टीम ने एक साथ छापेमारी की, बदबूदार और हानिकारक माने जा रहे मावे को खाद्य विभाग ने गड्ढा खुदवाकर मौके पर ही नष्ट करा दिया।;
Baghpat Update: बागपत में एक बार फिर नकली मावे पर खाद्य विभाग का बुलडोजर चला है। खाद्य विभाग ने गाजियाबाद निवासी जुबेर खान को मिलावटी खोया बनाते हुए पकड़ा है। इसके बाद करीब तीस कुंतल बदबूदार मिलावटी मावा नष्ट कराया है। जानकारी के अनुसार दिवाली पर यह मावा बड़ी मात्रा में दिल्ली में सप्लाई किया जाना था, इसलिए बागपत के रटोल गांव में इसे चोरी-छिपे तैयार किया जा रहा था।
पुलिस को भनक लगी तो खाद्य विभाग की टीम ने एक साथ छापेमारी की, बदबूदार और हानिकारक माने जा रहे मावे को खाद्य विभाग ने गड्ढा खुदवाकर मौके पर ही नष्ट करा दिया। इसके अलावा जांच के लिए सैंपल लेकर टेस्टिंग लैब भेज दिए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग जुबेर खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुटा है। खेकड़ा कोतवाली पुलिस, सहायक खाद्य आयुक्त मानवेंद्र सिंह और उनकी टीम को यह बड़ी सफलता मिली है। मिलावटखोर जुबेर खान गाजियाबाद के कलछीना गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। कल भी खाद्य विभाग द्वारा की गई छापेमारी में कई कुंतल मिलावटी रसगुल्ले, छेना टोस्ट व मिलावटी मावा नष्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ व बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि भट्टियों पर रिफाइंड व पाउडर मिलाकर मिलावटी मावा तैयार किया जा रहा था, इस मावे की सप्लाई हरियाणा व दिल्ली एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों में होनी थी। डीएम बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग का मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान जारी है। छापेमारी के दौरान करीब 240 किलो मिलावटी मिल्क पाउडर, करीब 50 लीटर रिफाइंड तेल व हानिकारक रंगों से तैयार 2 कुंतल रसगुल्ले भी बरामद हुए, जिन्हें गड्ढा खोदकर नष्ट करा दिया गया।
छपरौली क्षेत्र के सादिकपुर सिनौली गांव में जमील के घर पर मावा भट्ठी चल रही थी, इसके अलावा बड़ौत में दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित रामपाल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट व रेलवे रोड स्थित अग्रवाल स्वीट्स एंड फास्ट फूड कॉर्नर पर भी छापेमारी की गई। सहायक खाद्य आयुक्त मानवेंद्र सिंह और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए कुल पांच नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।