Baghpat News: चोरी के गहने और लाखों की नगदी बरामद, शातिर चोरों को पुलिस ने भेजा जेल
Baghpat News: पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार चोर लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। इनकी गिरफ्तारी से कई अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है।;
Baghpat News: बागपत के थाना बड़ौत पुलिस ने विभिन्न चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल, अवैध हथियार, और बड़ी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक बागपत के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत बड़ौत पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर चोरी के अन्य सामान भी बरामद किए गए। बरामद सामान में पीली धातु (सोने) के दो कुंडल, दो चैन, दो लॉन्ग, एक लॉकेट, छह चूड़ियां, एक कमरबंद, आठ बिछुए, पांच पायल, एक कंगन, पांच सफेद (चांदी) धातु के सिक्के, एक झुमका और तीन नकली नोज पिन शामिल हैं। इसके अलावा, डाकघर की एक पासबुक, दो सीसीटीवी कैमरे, एक डीवीआर, एक एलईडी टीवी, एक नोकिया की-पैड मोबाइल और ₹1,13,850 नगद भी बरामद किए गए।
चोरों ने बागपत और शामली जनपद के कई इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इनमें थाना बड़ौत के मु0अ0सं0 853/24, 849/24, 837/24 और शामली कोतवाली के मु0अ0सं0 712/24 की चोरी की घटनाएं शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार चोर लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। इनकी गिरफ्तारी से कई अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है।
इस मामले में बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप ने बताया कि आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में आमिर पुत्र सुलेमान निवासी शामली व शहजाद पुत्र इलियास निवासी शामली है जिसमे आमिर पर करीब 9 व शहजाद पर 4 मुकदमे दर्ज है । वही बागपत पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों व व्यापारियों को अब राहत व सुरक्षा की उम्मीद नज़र आ रही है ।