Baghpat News: शराब के नशे में धुत्त दो युवकों ने सिपाही व होमगार्ड को पीटा, वीडियो वायरल
Baghpat News: बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव के पास शराब के नशे में धुत्त दो युवकों द्वारा सिपाही और होमगार्ड पर हमले का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।;
Baghpat News: बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव के पास शराब के नशे में धुत्त दो युवकों द्वारा सिपाही और होमगार्ड पर हमले का मामला सामने आया है। घटना उस वक्त हुई जब सिपाही चक्रपाल और उनके साथ मौजूद होमगार्ड अपनी ड्यूटी के दौरान गश्त कर रहे थे। अचानक एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जब सिपाही ने आरोपियों को रुकने और नशे में गाड़ी चलाने से मना किया, तो दोनों युवकों ने आपा खो दिया।
मारपीट कर आरोपी फरार
आरोपियों ने सिपाही चक्रपाल के चेहरे पर घूंसे और लातों से हमला कर दिया। मारपीट का यह वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी नितिन और शैलेश पुलिसकर्मियों को गालियां देते हुए फरार हो गए। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी । पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तत्काल कार्रवाई शुरू की। आरोपियों की पहचान नितिन पुत्र रणवीर और शैलेश पुत्र गिरिशपाल के रूप में हुई, जो सिरसली गांव के निवासी हैं। पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर बरामद किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने प्रेसनोट जारी करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने जैसे गंभीर अपराध के दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले। इस घटना ने एक बार फिर समाज में बढ़ते अपराध और कानून के प्रति लापरवाह रवैये पर चिंता पैदा कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनो अभियुक्तों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई पूरी की जा रही है ।