Baghpat News: छात्रों में जमकर मारपीट, चली बेल्ट-लात घूंसे

Baghpat News: पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।;

Report :  Paras Jain
Update:2025-01-06 12:46 IST

बागपत में जमकर मारपीट, चली बेल्ट-लात घूंसे  (photo: social media )

Baghpat News: बागपत जिले के सिंघावली अहीर क्षेत्र के डोला गांव से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए देखा गया । वीडियो में दो युवक उसे लात-घूंसों और बेल्ट से मारते हुए दिखाई दिए। पीड़ित को भगाकर पीटा गया और जान बचाने के लिए वह भागता नजर आया।

बता दें वीडियो में युवक के साथ न सिर्फ शारीरिक हिंसा की गई, बल्कि उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया। जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्कूली छात्रों में जमकर न सिर्फ लात घुसे चले बल्कि बेल्ट से उसकी जमकर पिटाई की गई, उसे खेतों में फील्ड में दौड़ाया गया । एक युवक अपनी जान की भीख मांगता रहा परन्तु युवकों ने उसकी एक न सुनी और उसे जमकर पीटते रहे।

आरोपियों की तलाश शुरू

वीडियो के वायरल होते ही बागपत पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस प्रकार की घटनाएं समाज में हिंसा और डर का माहौल पैदा करती हैं और पुलिस इसे रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। घटना से जुड़े आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।


Tags:    

Similar News