अखरोट समझ कर खाया जेट्रोफा, नौ बच्चे बीमार-जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया

शहर के मोहल्ला ढपालीपुरवा निवासी सगी बहनों समेत नौ बच्चों ने खेल-खेल में जेट्रोफा का फल खा लिया। हालत बिगड़ने पर बच्चों को चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है।

Update: 2019-03-06 06:14 GMT

बहराइच: शहर के मोहल्ला ढपालीपुरवा निवासी सगी बहनों समेत नौ बच्चों ने खेल-खेल में जेट्रोफा का फल खा लिया। हालत बिगड़ने पर बच्चों को चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े.....जेट्रोफा खाने से 52 बच्चे बीमार, गंभीर हालत में 22 को किया चिल्ड्रन हॉस्पिटल रेफर

शहर के मोहल्ला ढपालीपुरवा निवासी कुछ बच्चे मंगलवार रात को खेल रहे थे। खेल-खेेल के दौरान बच्चों ने घर के पीछे लगे जेट्रोफा को अखरोट समझ लिए। उसे पेड़ से तोड़कर खा लिया। देखते ही देखते मोहल्ले के नौ बच्चों ने जेट्रोफा का फल खा लिया। सभी बीमार हो गए। आनन-फानन में परिवारीजनों ने बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया।

यह भी पढ़े.....शाहजहांपुर: आलू की टिक्की खाकर 40 से ज़्यादा बच्चे बीमार

यहां पर बच्चों का इलाज चल रहा है। जेट्रोफा का फल खाने से मोहल्ला निवासी नरेंद्र श्रीवास्तव की पुत्री सौम्या (10), सुभि (8) और भाई उमंग 6(6), निष्ठी (7) पुत्री आशू श्रीवास्तव, दीपाली (7) पुत्री राजन श्रीवास्तव, दिव्या गुप्ता (4) पुत्री ओमप्रकाश, शिवानी (7), रती (5) पुत्री अशोक और अनोखी (9) पुत्री डॉ अशोक गुप्ता बीमार हुए हैं। सभी का इलाज चल रहा है।

Tags:    

Similar News