Barabanki News: सनोज मिश्रा मामले में बाराबंकी से फूटा बम, सहयोगी ने व्हाट्सएप चैट किया सार्वजनिक, खोले काले चिट्ठे!

Barabanki News: मारूत सिंह ने बताया कि सनोज मिश्रा के द्वारा पूजा शर्मा को लगातार प्रताड़ित भी किया गया था और इस बात की पुष्टि पूजा शर्मा ने खुद मारुत से विभिन्न चैट के माध्यम से एवं टेलिफोनिक चर्चा के माध्यम से स्वीकार की थी ।;

Update:2025-04-05 15:22 IST

सनोज मिश्रा मामले में बाराबंकी से फूटा बम  (photo: social media )

Barabanki News: महाकुंभ में चर्चित हुई बंजारन मोनालिसा को बतौर अभिनेत्री साइन करने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा लगातार सुर्खियों में है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सनोज मिश्रा को रेप के आरोप में जेल भेजा गया है हालांकि इस पूरे मामले में पीड़िता पूजा शर्मा ने बयान भी दिए थे मगर बाद में बयान बदल जाने को लेकर भी तमाम कयास लगाए गए थे । अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है और इसमें एंट्री हुई है सनोज मिश्रा को बतौर डायरेक्टर साइन करने वाले प्रोड्यूसर मारुत सिंह की।

मीडिया के सामने आकर मारूत सिंह ने बताया कि सनोज मिश्रा के द्वारा पूजा शर्मा को लगातार प्रताड़ित भी किया गया था और इस बात की पुष्टि पूजा शर्मा ने खुद मारुत से विभिन्न चैट के माध्यम से एवं टेलिफोनिक चर्चा के माध्यम से स्वीकार की थी । मारुत सिंह ने इन विस्फोटक व्हाट्सएप फेसबुक चैट और रिकॉर्डिंग को दिखाते हुए दावा किया है कि पूजा शर्मा पर किसी प्रकार का दबाव डालकर उसके बयान को बदल गया है, जबकि उक्त रिकॉर्डिंग में पूजा शर्मा यह बात स्वीकार कर रही हैं कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें न सिर्फ गर्भवती किया था बल्कि गर्भवती करने के बाद उनसे किनारा कर लिया था । वहीं इस बात को लेकर पूजा शर्मा ने सनोज मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सनोज मिश्रा किसी को नहीं छोड़ सकता, मोनालिसा क्या चीज है।

Tags:    

Similar News