Bahraich News: बहराइच गन्ना विकास समिति चुनाव में पहली बार भाजपा ने लहराया परचम
Bahraich News: बहराइच में डायरेक्टर के 9 पदों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इसमें भाजपा समर्थित समिति के 9 डायरेक्टर में से 5 निर्विरोध तथा दो निर्वाचन में विजई घोषित किए गए हैं।;
Bahraich News: जिले के सहकारी गन्ना विकास समिति बहराइच में डायरेक्टर के 9 पदों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इसमें भाजपा समर्थित समिति के 9 डायरेक्टर में से 5 निर्विरोध तथा दो निर्वाचन में विजई घोषित किए गए हैं। भाजपा मीडिया प्रभारी देवेन्द्र मिश्र ने बताया है कि वृहस्पतिवार को जनपद बहराइच सहकारी गन्ना समिति लिमिटेड से भाजपा समर्थित उम्मीदवारों में से भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष राजन सिंह निर्विरोध सभापति अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए हैं। जबकि उपसभापति के पद पर श्रावस्ती निवासी पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी सुधीर सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। उन्होंने बताया है कि यह बहराइच व श्रावस्ती जनपद से मिलकर बनी है।
बता दें कि बहराइच में अधिकृत 9 डायरेक्टर में से 8 निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसमें से सात भाजपा के खाते में जीत गई है। उन्होंने बताया कि इसमें से 5 निर्विरोधनिर्वाचित तथा दो निर्वाचन से निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने कहा कि बहराइच के इस महत्वपूर्ण समिति के लिए पार्टी संगठन ने काफी मेहनत करके अपने कार्यकर्ताओं को विजय श्री दिलवाई । मीडिया प्रभारी ने बताया कि इसी क्रम में जरवल सरकारी गन्ना समिति के चुनाव में भी पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी रण वीर सिंह मुन्ना सिंह जी के निर्विरोध निर्वाचित हुए। तथा समिति के उपाध्यक्ष पद पर पार्टी श्री मती मुन्नी देवी भी निर्विरोध निर्वाचित हुई । इसी के साथ पार्टी द्वारा घोषित समिति के 9 डायरेक्टर में से 5 निर्विरोध तथा दो निर्वाचन में विजय हुए।
उन्होंने बताया कि शारदा प्रसाद शुक्ला निवासी विशेस्वर गंज जो पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा के बड़े भाई हैं बहराइच समिति में निर्वाचित हुए हैं।तथा शिव सहाय सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा कैसरगंज को जरवल समिति में शासन द्वारा संचालक के रूप में नामित किया गया है। उपरोक्त दोनों समिति के महत्वपूर्ण चुनाव को जिला अध्यक्ष बृजेश पांडेय के कुशल नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को पार्टी का प्रत्याशी बनाकर लड़ाया गया था जिसमें पहली बार पार्टी को सभापति, उपसभापति व संचालक के पदों पर विजय प्राप्त हुई। उपरोक्त पदों पर पार्टी समर्थित उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन होने की खबर सुनते ही जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई, तथा निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं जिला अध्यक्ष को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया तथा एक दूसरे को मीठाई भी खिलाया गया।
सभी निर्वाचन सभापति उपसभापति एवं संचालक मंडलों को जिला अध्यक्ष बहराइच बृजेश पांडेय जिला अध्यक्ष श्रावस्ती उदय प्रकाश त्रिपाठी ,विधायक सुभाष त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह संचित ,जिला उपाध्यक्ष सुषमा चौधरी ,उमाशंकर तिवारी, जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, नन्हेंलाल लोधी, जिला मंत्री सुनील श्रीवास्तव, हरेंद्र विक्रम सिंह ,नगर अध्यक्ष अमित शर्मा, अजय प्रताप सिंह ,मंडल अध्यक्ष विशेश्वरगंज त्रिलोकी चौबे, रणविजय सिंह, निशंक त्रिपाठी, रामकृपाल मिश्र, दिहल दास मिश्रा, संजय सिंह ,अमित शुक्ला ,अप्पू शुक्ला ,नितिन रुपानी ,अभिषेक गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, घनश्याम सिंह ,देवेंद्र मिश्रा ,हरिश्चंद्र गुप्ता, मनोज तिवारी, गिरीश तिवारी, सर्वेश मिश्र, यज्ञराम मिश्र, दूधनाथ शुक्ल, संतोष पाठक आदि लोग बधाई दी। आज पूरे सहकारी गन्ना समिति के चुनाव मामले को लेकर जिला प्रशासन व जिला पुलिस प्रशासन ने चुनाव को चुस्त दुरुस्त कराए जाने को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी है। वही भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडेय समेत जिला कद्दावर नेता भी अपनी पार्टी की शार्क को ऊंचा करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोडे।