Bahraich News: आखिर क्यों अपने ही घरों पर हथौड़ा चलाने लगे लोग, जानें पूरा मामला

Bahraich News: पयागपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हटवा हरदास के मजरा तेलियनपुरवा में गाटा संख्या 467 पर खलिहान की जमीन स्थित है। इस जमीन पर चार ग्रामीणों ने कब्जा कर पक्का मकान बना लिया था।;

Update:2025-01-21 22:33 IST

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के पयागपुर तहसील प्रशासन ने अदालत के आदेश पर आज खलिहान की जमीन से अतिक्रमण हटवाया और कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराया। अतिक्रमणकारियों द्वारा जिस जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कराया गया था वहां मकान बनाया गया था। आज उन्हीं अतिक्रमणकारियों ने स्वयं मकान तोड़कर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने खलिहान पर कब्जा कर पक्का मकान बना लिया

दरअसल, बहराइच जिले के पयागपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हटवा हरदास के मजरा तेलियनपुरवा में गाटा संख्या 467 पर खलिहान की जमीन स्थित है। इस जमीन पर चार ग्रामीणों ने कब्जा कर पक्का मकान बना लिया था। तहसील में शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोर्ट में वाद दायर कर दिया था। दो दिन पूर्व कोर्ट ने कब्जा हटवाने का आदेश दिया था।


दो दिन का समय दिया गया

उपजिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम बुलडोजर लेकर गांव पहुंची। इसके बाद अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई। कुछ निर्माण गिरा दिया गया है। लेकिन ग्रामीणों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने और सामान संरक्षित करने की बात कही है जिस पर उन्हें दो दिन का समय दिया गया है। दो दिन का समय मिल जाने के बाद अब ग्रामीणों ने स्वयं अपना मकान तोड़ना शुरू कर दिया है। मकान से निकल रहे ईंटों को लोग इकट्ठा करने में जुटे हैं।

Tags:    

Similar News