Bahraich News: कोर्ट के आदेश पर चेयरमैन पति और टैक्स मोहर्रिर पर केस दर्ज

Bahraich News: पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर सीजेएम के यहां वाद दायर कर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। कोर्ट ने बहस सुनने के बाद जरवलरोड पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया।;

Update:2025-01-20 10:05 IST

कोर्ट के आदेश पर चेयरमैन पति और टैक्स मोहर्रिर पर केस दर्ज  (photo: social media )

Bahraich News: कोर्ट के आदेश पर बहराइच जिले की जरवलरोड पुलिस ने जरवल नगर पंचायत की चैयरमैन, उनके पति समेत तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला अहमदशाह नगर निवासी आयशा पुत्री वारिस अली ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय पर वाद दायर कर कहा है कि नगर पंचायत कार्यालय के कर-मुहर्रिर बृजेश यादव, चैयरमैन तस्लीम बानो, चैयरमैन पति इन्तिजार अहमद उर्फ मिथुन ने कस्बा स्थित सरकारी जलमग्न भूमि के गाटा सं0-589/0.004 को आबादी की जमीन बताकर उसको बेंच दिया। उसने मकान खरीदते समय ज्यादा छानबीन नहीं की। कुछ दिन बाद तहसीलदार कैसरगंज ने मकान गिराने का नोटिस चस्पा कर दिया और घर को बुलडोजर लगाकर धराशायी कर दिया।

महिला ने शिकायत करते हुए कहा कि तुमने हमारे साथ जालसाजी किया है, हम तुम लोगों पर फ्राड का मुकदमा करेंगे तो वह काफी नाराज व उत्तेजित हो गये। उसको बहुत भला बुरा कहते हुए कहा कि वह इस कस्बे के चेयरमैन हैं। सारी सम्पत्ति हमारी है, हम चाहे बैनामा करें या किसी का पट्टा बनावे।उसके बाद में उसका घर लुट जाये या बर्बाद हो जाये हमारा कुछ नहीं कर सकते। हमारे यहाँ से चली जाओ नहीं तो तुम्हारे व तुम्हारे परिवार के ऊपर इतने मुकदमे लदवा देंगे कि तुम्हारी पूरी जिन्दगी बर्बाद हो जायेगी।

पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश

महिला ने इसकी शिकायत जरवल पुलिस चौकी और थाने पर की। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर सीजेएम के यहां वाद दायर कर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। कोर्ट ने बहस सुनने के बाद जरवलरोड पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया।

थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चैयरमैन तस्लीम बानो, पति इन्तिजार अहमद उर्फ मिथुन और कर मुहर्रिर बृजेश यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा319(2), 318(4),338,336(3), 340(2), 351(3) का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News