Bahraich News: माफिया गब्बर सिंह का डेढ़ करोड़ का मकान ढोल नगाड़ों के बीच किया कुर्क, की पत्नी के नाम था दर्ज
Bahraich News: बताते चलें कि जिले के तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम मनोहरपुर माफी थाना पयागपुर के निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गब्बर सिंह जिला पंचायत सदस्य हैं। वह उत्तर प्रदेश के टॉप 63 अपराधियों में शामिल हैं।;
Bahraich News: यूपी के टॉप 63 माफिया में शामिल देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर के खिलाफ मंगलवार को पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई एक बार फिर से तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने माफिया की पत्नी के नाम दर्ज करीब डेढ़ करोड़ कीमत के आलीशान मकान को मंगलवार को कुर्क कर लिया है। कुर्क की गई कोठी उनकी पत्नी शारिका सिंह के नाम दर्ज है। इस कार्रवाई के बाद माफिया के गिरोह के अन्य सदस्यों में भी हड़कंप मच गया है। इसके लिए एक सप्ताह पूर्व ही जिला प्रशासन की ओर से गब्बर की पत्नी के घर पर नोटिस चस्पा की गई थी।
मालूम हो कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का अभियान जलाया जा रहा है। उसी के तहत शहर के मोहल्ला रायपुर राजा में जिला पंचायत सदस्य गब्बर सिंह के मकान को जिला प्रशासन ने कुर्क किया है।
बताते चलें कि जिले के तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम मनोहरपुर माफी थाना पयागपुर के निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गब्बर सिंह जिला पंचायत सदस्य हैं। वह उत्तर प्रदेश के टॉप 63 अपराधियों में शामिल हैं। गब्बर सिंह इस समय फिरोजाबाद जेल में बंद है। योगी सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से अपराधियों की संपत्ति जब्त की जा रही है। इसी के तहत शहर के मोहल्ला रायपुर राजा में माफिया की पत्नी सारिका सिंह के नाम दर्ज मकान को जिला प्रशासन ने मंगलवार को कुर्क कर दिया है।
नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर एक सप्ताह पूर्व गब्बर सिंह के मकान पर नोटिस चस्पा कर कुर्की की चेतावनी दी गई थी। समय पूरा होने पर मंगलवार को टीम द्वारा कार्यावाही की गई है। नगर मजिस्ट्रेट के साथ सीओ सिटी रमेश कुमार पांडेय, देहात कोतवाल परमानंद तिवारी की अगुवाई में पुलिस फोर्स ने मकान को ढोल नगाड़े के बीच मकान की कुर्की की गई। इसको लेकर जिले के माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि माफिया देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह मुख्य मंत्री योगी के साथ मंच साझा कर चर्चा में आ गया था। उसके बाद जिला प्रशासन ने शहर में स्थित उसके बेशकीमती बंधन होटल को सील कर दिया था। इस होटल की ध्वस्तीकरण कार्रवाई भी चल रही है। अब इस बात की भी चर्चा शहर में तेज हो गई है कि माफिया के होटल को बुलडोजर एक्शन के तहत जल्द ही ध्वस्त भी किया जा सकता है। इसके साथ ही माफिया गब्बर का तराई में लंबा गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह के कई ऐसे सदस्य है जो प्रभावशाली राजनीतिक लोगों व पुलिस व प्रशासन के अफसरों के साथ भी देखे जाते हैं। गब्बर के साथ जेल जाने वाला उसका साथी इस समय जमानत पर बाहर है। प्रशासन ने गब्बर के साथी की भी संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई शुरू की है। अब यदि कोई राजनीतिक अड़चन सामने न आई तो आने वाले समय में इस गिरोह से जुड़े अन्य कई लोगों पर पुलिस व प्रशासन का शिकंजा कसा जा सकता है।
कहा जा रहा है कि माफिया गब्बर सिंह पर यह कार्रवाई उसके किसी पुराने साथी द्वारा कराई जा रही है क्योंकि माफिया गब्बर की अपने पुराने साथी से वर्चस्व को लेकर ज़ुबानी जंग हुई थी जिसके बाद माफिया के साथी ने अपनी राजनैतिक पहुंच का फायदा उठाते हुए गब्बर सिंह पर कार्रवाई कराई है।
बता दें कि यूपी सरकार ने विगत माह में जिन 63 माफियाओं की लिस्ट जारी की है, उनमें एक नाम है बहराइच के माफिया गब्बर सिंह का भी था। गब्बर सिंह के लिए कहा जा सकता है कि जैसा नाम वैसा काम रहा है। उसके खिलाफ एक नहीं, दो नहीं बल्कि 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद वो जिला पंचायत का सदस्य निर्वाचित हो चुका है। उसके चर्चाओं में आने की कहानी उसके जुर्म तो हैं ही, साथ ही उसकी सियासती दबंगई भी इसकी वजह रही है।