Bahraich News: अवैध रूप से संचालित हो रहे नर्सिंग होम को सीएमओ ने करवाया सीज
Bahraich News: नगर पंचायत मिहींपुरवा में अवैध नर्सिंग होम पर हुई कार्यवाही से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। नगर पंचायत में मिहींपुरवा अंतर्गत में संचालित नर्सिंग होम जिसका नाम सत्या नर्सिंग होम है अवैध रूप से संचालित हो रहा है।;
Bahraich News: बहराइच जनपद के नगर पंचायत मिहींपुरवा में अवैध नर्सिंग होम पर हुई कार्यवाही से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। नगर पंचायत में मिहींपुरवा अंतर्गत में संचालित नर्सिंग होम जिसका नाम सत्या नर्सिंग होम है अवैध रूप से संचालित हो रहा है। इस अस्पताल की काफी शिकायतें भी प्राप्त हो चुकी थी अभी 4 महीने पहले मिहींपुरवा के नयापुरवा निवासी की पत्नी की प्रसव के दौरान अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते मौत हो गई थी जिसमें पति के द्वारा तहरीर भी दी गई थी और काफी बवाल हुआ था यह नर्सिंग होम बीते काफी दिनों से लापरवाही के कारण हुई मौत सहित अन्य मामलों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ था।
जिसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार को हुई उन्होंने इस सत्या नर्सिंग होम पर पत्र जारी करते हुए जवाब मांगा था लेकिन इस अस्पताल के द्वारा कोई भी स्पष्टीकरण या जवाब नहीं दिया गया और इस नर्सिंग होम के पास कोई वैद्य दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं पाया गया। जिसके चलते सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ अनुराग वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए अस्पताल पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया था।
डिप्टी सीएमओ अनुराग वर्मा ने 7 दोनों का मौका देते हुए आवश्यक कागजों के साथ उपस्थित होने के लिए सत्या नर्सिंग होम को नोटिस दिया था लेकिन उसके बाद भी सात दिन बीत जाने के बाद सत्या नर्सिंग होम के प्रबंधन ने किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया और ना ही जवाब दिया जिसके एवज में मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा आदेशित होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर मनु शर्मा की देखरेख में मिहींपुरवा में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम सत्या नर्सिंग होम को सीज कर दिया गया है।