Bahraich News: दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत

Bahraich News: बहराइच जनपद में दो अलग-अलग जगह पर दो सड़क हादसे हुए हैं जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जिसमें एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी है।;

Update:2025-02-16 13:55 IST

Two people died in two separate road accidents(Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद में दो अलग-अलग जगह पर दो सड़क हादसे हुए हैं जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जिसमें पहला मामला हरदी थाना क्षेत्र के सीतापुर हाईवे का है जहां पर एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी है। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा मामला थाना रानीपुर क्षेत्र के हुजूरपुर मार्ग का है जहां पर एक पैदल जा रहे युवक को चार पहिया वाहन ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कब हुई पहली घटना

दरअसल बहराइच जनपद के हरदी थाना क्षेत्र के सिसैया चूड़ामणि गांव के रहने वाले विनय अपनी बाइक से हरदी थाना क्षेत्र के रामपुरवा के पास सीतापुर हाईवे पर कहीं जा रहे थे कि तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन में उन्हें पीछे से ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक विनय के शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है, जहां मृतक विनय के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

दूसरी घटना 

दूसरी ओर पड़ोसी जनपद श्रावस्ती के गिलौला के रहने वाले 22 वर्षीय राजन शुक्ला शादी समारोह में शिरकत करने के लिए रानीपुर थाना क्षेत्र के जिगनिया क्षत्रपाल गांव में आए हुए थे। वह किसी काम से हाईवे पर निकले थे कि तभी अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें तेज रफ्तार में रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें की राजन शुक्ला की कुछ ही दिनों बाद शादी होने वाली थी आगामी 20 फरवरी को राजन शुक्ला का तिलक था और अगले महीने 2 मार्च को उनकी शादी होने वाली थी। राजन शुक्ला पंजाब में काज बटन का काम करते थे और अपनी शादी के सिलसिले में अपने घर आए हुए थे। और यह भीषण हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है बहराइच के पोस्टमार्टम हाउस में मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News