Bahraich News : धोखाधड़ी से आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Bahraich News : बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारी कनहर गांव के निवासी कौशल मिश्रा पुत्र कैलाश नाथ मिश्रा ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।;

Update:2025-01-06 21:24 IST

Bahraich News : बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के सराय कनहर गांव के रहने वाले कौशल मिश्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि गांव के ही दो लोगों ने कौशल मिश्रा की मां से दो विस्वा की जगह सात विस्वा जमीन का बैनामा करा लिया था। इस धोखाधड़ी से आहत होकर कौशल मिश्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

दरअसल, बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारी कनहर गांव के निवासी कौशल मिश्रा पुत्र कैलाश नाथ मिश्रा ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि कौशल मिश्रा की बहन की शादी फरवरी माह में है। शादी के लिए मृतक की मां ने बहराइच- लखनऊ मार्ग पर स्थित सात बिस्वा जमीन में से दो बिस्वा जमीन गांव के ही रहने वाले अनिल और जगमोहन को उसकी मां ने बेची थी, लेकिन इन दोनों ने धोखाधड़ी से दो विस्वा  की जगह सात विस्वा जमीन पर उसकी मां के हस्ताक्षर करवा लिए।

जमीन बैनामा करवाने के बाद उनको साथ विस्वा का पैसा भी नहीं दिया गया, क्योंकि जमीन मुख्य मार्ग से जुड़ी हुई है, इसलिए काफी महंगी है। इस तरह एक बड़ी रकम की बेईमानी अनिल और जगमोहन द्वारा कर ली गई। आज सुबह जब कौशल मिश्रा बाकी बचे हुए पैसे मांगने गए थे तो उन्हें निराशा हाथ लगी जिससे आहत होकर उन्होंने फांसी लगा ली और अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।

प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज थाना हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News