बलिया: चीन से युद्ध के लिए तैयार हैं भूतपूर्व सैनिक

चीन सीमा पर हुए विवाद को लेकर भूतपूर्व सैनिकों ने आज चीन उत्पादित सामग्रियों के बहिष्कार का ऐलान किया।

Update:2020-06-17 18:47 IST

बलिया: चीन सीमा पर हुए विवाद को लेकर भूतपूर्व सैनिकों ने आज चीन उत्पादित सामग्रियों के बहिष्कार का ऐलान किया। भूतपूर्व सैनिकों ने कहा है कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदेश मिले तो वह सीमा पर कूचकर चीन से युद्ध में प्रतिभाग करेंगे।

ये भी पढ़ें:Father’s Day 2020: इस दिन को ऐसे बनाये खास, पापा को होगा प्यार अहसास

चीन उत्पादित सामानों के बहिष्कार

चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों पर चीन द्वारा कायरतापूर्ण हमले की घटना तथा 20 सैनिकों के शहीद होने की सूचना के बाद बागी बलिया के लोगों में चीन उत्पादित सामानों के बहिष्कार को लेकर होड़ सी मच गई है। जिला मुख्यालय पर जापलिनगंज में आज सुबह विश्व हिंदू परिषद के बैनरतले चीन के झंडे का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर जुटे लोगों ने चीन उत्पादित सामग्रियों के बहिष्कार का फैसला लिया। जिले के बैरिया स्थित तहसील मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर भूतपूर्व सैनिकों ने चीन के विरुद्ध युद्ध लड़ने की रणभेरी बजा दिया।

भूतपूर्व सैनिक संगठन के बैनरतले भूतपूर्व सैनिक बैरिया शहीद स्मारक पर आज एकत्रित हुए तथा सबसे पहले कैंडिल जलाकर चीन के कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिकों ने शपथ लिया कि वह चीन निर्मित सभी सामानों का आजीवन बहिष्कार करेगे। इसके बाद भूतपूर्व सैनिकों ने एक जुलूस निकाला। शहीद स्मारक बैरिया से चीन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए जुलूस बैरिया तिराहे तक गया।

लोगों ने चीन उत्पादित सामग्री का बहिष्कार किया

इस दौरान स्थानीय लोगों एवं व्यापारी वर्ग को चीन उत्पादित सामग्री का बहिष्कार करने के लिए जागरूक किया गया। बैरिया तिराहे पर चीन के प्रतीक पुतले के साथ ही चीन निर्मित सामग्रियो को जलाया गया। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिकों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। भूतपूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष पूर्व सूबेदार अखिलेश्वर सिंह ने बताया किभूतपूर्व सैनिकों ने आज चीन उत्पादित सामानों का जीवनपर्यंत बहिष्कार करने का प्रतिज्ञा किया है।

ये भी पढ़ें:लोगों ने जिनपिंग का ऐसे लिया मजा, इस चीज से की तुलना

उन्होंने कहा कि भारत की जनता को भी चीन उत्पादित किसी भी सामग्री को नही खरीदना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस दिन देश के लोगों ने यह कर लिया, चीन की कमर टूट जायेगी तथा वह खड़ा तक नही हो पायेगा। भूतपूर्व सैनिक धीरेन्द्र सिंह जो संगठन के बैरिया विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुमति दे तो भूतपूर्व सैनिक चीन सीमा पर पहुँच कर चीन के साथ युद्ध करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि उनका संगठन जिले में हर कस्बे व गांव का भ्रमण करेगा तथा आम लोगों से अपील करेगा कि वह चीन निर्मित सामानों की कत्तई खरीद न करें।

अनूप कुमार हेमकर

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News