पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ऐसे पकड़ा 72 लाख का गांजा
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में आज उभांव पुलिस ने गांजा तस्करों की कमर तोड़ने में सफलता प्राप्त की।
बलिया: बलिया पुलिस को आज गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने आज नारियल की बोरी में छिपाकर रखे गये 72 लाख रुपये मूल्य का 56 पैकेट में रखा कुल 280 कुंटल नाजायज गांजा प्रयुक्त ट्रक सहित बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को अवैध असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने गांजा से लदा ट्रक पकड़ा
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में आज उभांव पुलिस ने गांजा तस्करों की कमर तोड़ने में सफलता प्राप्त की। उभांव थाना क्षेत्र के चौकियां मोड़ पर आज उप निरीक्षक द्वय उमाशंकर यादव व लालजी पाल पुलिस टीम सहित संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उनके साथ पुलिस की एस ओ जी के प्रभारी राजकुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय सरोज तथा सर्विलान्स टीम भी थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आन्ध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से एक ट्रक, जिसका नम्बर UP61AT/2942 है। में निष्प्रयोज्य नारियल से भरी बोरी में छिपाकर नाजायज गांजा मऊ जिले की तरफ ले जाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- सपा ने निकाली साइकिल यात्रा, अखिलेश यादव के कहने पर किया ये काम
इस सूचना के बाद पुलिस टीम को नगरा की तरफ से एक ट्रक तेजी से आता दिखाई दिया। चौकिया मोड़ तिराहे से नगरा की तरफ बने ब्रेकर पर पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी डालकर देखा तथा ट्रक को रूकने का इशारा किया तो वाहन रूका। ट्रक रुकने के साथ ही ट्रक पर सवार लोग पुलिस को देख फरार होने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने विकास यादव उर्फ गुड्डू पुत्र गुलाब चन्द सिंह यादव निवासी बघमरवा, थाना कासिमाबाद , जनपद गाजीपुर, सोनू उर्फ सुनील कुशवाहा पुत्र राम नरेश कुशवाहा निवासी बहादुरगंज , थाना कासिमाबाद , जनपद गाजीपुर तथा अजीत चौबे पुत्र शिवाकान्त चौबे निवासी सुहवल , थाना जहानागंज , जनपद आजमगढ़ को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
असलहा सहित 72 लाख का गांजा बरामद
प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने जानकारी दी कि ट्रक के अन्दर निष्प्रयोज्य नारियल के बीच गांजा छुपाकर रखा है। इसके बाद पुलिस टीम ने क्षेत्राधिकारी , सिकंदरपुर को सूचना देकर बुलाया तथा ट्रक की तलाशी ली। इस दौरान विकास यादव उर्फ गुड्डू के पास से 1060 रूपए, एक अदद मोबाइल फोन वीवो कम्पनी, एक अदद नाजायज कट्टा व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, सोनू उर्फ सुनील कुशवाहा के पास से एक अदद कट्टा, दो अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर तथा अजीत चौबे के पास से कुल 4050 रूपए, एक अदद कट्टा व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर , दो अदद मोबाइल सैमसंग छोटा व 2 अदद खोखा कारतुस 12 बोर बरामद हुआ।
ये भी पढ़ें- इस शख्स ने फूंक दिया 8 करोड़ का जेट, वजह ऐसी, सोच भी नहीं सकते आप
इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गयी तो निष्प्रयोज्य नारियल से भरी बोरियों के बीच में छिपाकर रखे गये प्लास्टिक के बोरियों में कुल 56 पैकेट पालिथीन के पैक में कुल 2 कुंतल 80 किलो बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने पत्रकारों को बताया कि ट्रक को अन्तर्गत सीज कर दिया गया है। तथा तीनो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 72 लाख रुपये है। इसके साथ ही कब्जे में लिये गये ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।
रिपोर्ट- अनूप कुमार हेमकर