बलिया: स्वामी प्रसाद मौर्य नहीं कर पाएंगे प्रतिमा का अनावरण, जानें क्या है वजह
श्रम व सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कल 25 जनवरी को जिले के बैरिया में आयोजित कार्यक्रम को लेकर राजनैतिक गहमागहमी चरम पर पहुंच गई है ।
बलिया: श्रम व सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रशासन ने बैरिया में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अनुमति दे दी है । कैबिनेट मंत्री मौर्य स्वर्गीय शिव दयाल वर्मा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित तो होंगे तथा बैरिया नगर पंचायत के विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे , लेकिन वह स्वर्गीय शिव दयाल वर्मा की प्रतिमा का अनावरण नही कर सकेंगे ।
ये भी पढ़ें:कानपुर देहात: गरीब सब्जी वाले को दी तालिबानी सजा, फ्री में नहीं दी थीं सब्जियां
श्रम व सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कल 25 जनवरी को जिले के बैरिया में आयोजित कार्यक्रम को लेकर राजनैतिक गहमागहमी चरम पर पहुंच गई है । बैरिया के उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक ने कल कैबिनेट मंत्री मौर्य के स्वर्गीय शिव दयाल वर्मा की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम की अनुमति देने से इंकार कर दिया था । उप जिलाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक व तहसीलदार की जांच आख्या का हवाला देते हुए कहा कि जिस भूमि पर प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है , वह भूमि विवादित है । यह धार्मिक स्थल है । मूर्ति स्थापना के लिए प्रदेश शासन से अनुमति नही लिया गया है ।
भूमि से सम्बंधित वाद भी न्यायालय में लंबित है
भूमि से सम्बंधित वाद भी न्यायालय में लंबित है । भूमि खाकी बाबा का स्थान है । मूर्ति स्थापना का विरोध भी हो रहा है । ऐसे में कार्यक्रम को अनुमति प्रदान करना उचित नही होगा । उप जिलाधिकारी नायक ने यह अवधारित करते हुए कार्यक्रम को अनुमति देने से इंकार कर दिया । इसकी जानकारी जब कार्यक्रम आयोजक बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा को हुई तो उनके द्वारा आननफानन में कल कार्यक्रम स्वीकृति के लिए नया प्रार्थना पत्र दिया गया।
स्वर्गीय शिव दयाल वर्मा की प्रतिमा का अनावरण नही कर सकेंगे ।
इस प्रार्थना पत्र में स्वर्गीय शिव दयाल वर्मा की पुण्यतिथि कार्यक्रम तथा बैरिया नगर पंचायत के विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम का ही उल्लेख किया गया है । इसमें स्वर्गीय शिव दयाल वर्मा की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम का कोई हवाला नही दिया गया है । नये प्रार्थना पत्र के आधार पर उप जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को अनुमति प्रदान कर दी है । यानि श्रम व सेवायोजन मंत्री मौर्य कल बैरिया आकर स्वर्गीय शिव दयाल वर्मा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित तो होंगे तथा बैरिया नगर पंचायत के विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे , लेकिन वह स्वर्गीय शिव दयाल वर्मा की प्रतिमा का अनावरण नही कर सकेंगे ।
उल्लेखनीय है कि सूचना विभाग द्वारा श्रम व सेवायोजन मंत्री मौर्य के बलिया जिले के दौरे का जो सरकारी कार्यक्रम जारी किया गया है , उसके अनुसार कैबिनेट मंत्री मौर्य बैरिया नगर पंचायत में 25 जनवरी को बैरिया नगर पंचायत क्षेत्र में स्वर्गीय शिव दयाल वर्मा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा वर्मा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा के बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व सलेमपुर के सांसद रवींद्र कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे ।
ये भी पढ़ें:बजट में भारतीय रेलवे: जोर रहेगा निजी निवेश पर, इस पर टिकी सबकी उम्मीद
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह को आमंत्रित नहीं किया गया है
इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह को आमंत्रित नहीं किया गया है। भाजपा विधायक ने आज कहा कि उनके राजनैतिक जीवन का चिंतन व मार्ग तय है । वह भ्रष्ट व चोरों को स्वीकार करने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शिव दयाल वर्मा मूर्ति चोर रहे हैं । उनके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज रहा है । कैबिनेट मंत्री मौर्य के कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि हर दल में गोल है । अपना चिंतन व विचार है । उन्हें मौर्य के आने की कोई सूचना नही है ।
रिपोर्ट- अनूप कुमार हेमकर
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।