Bijnor Crime: गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक की गला रेतकर हत्या, कमरे में बेहोश में मिले माता-पिता
Bijnor Crime: किरतपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में रहने वाले मोंटी बजरंगी (25) गौसेवा बजरंग दल का जिला संयोजक है।;
bijnor news
Bjinor Crime: जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक की सोमवार को गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी। शव घर में ही चारपाई पर पड़ा मिला। वहीं उसका सौतेला पिता और मां घर के अंदर बेहोश मिले। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के सौतेले भाई को हत्या के शक के आधार पर हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार किरतपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में रहने वाले मोंटी बजरंगी (25) गौसेवा बजरंग दल का जिला संयोजक है। सोमवार सुबह रोजाना की तरह जब खुर्शीद मोंटी के घर गाय का दूध निकालने पहुंचा। उसने घर के बाहर काफी आवाज दी। लेकिन घर के अंदर से किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं है। इसके बाद खुर्शीद ने पड़ोसियों को इस बारे में बताया। तभी पड़ोसी और खुर्शीद घर के अंदर पहुंचे और वहां चारपाई पर खून से लथपथ मोंटी बजरंगी की लाश पड़ी हुई थी। मोंटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी थी। वहीं उसके सौतेले पिता बलराम सिंह उर्फ बल्ले और मां विनोद देवी कमरे में बेहोश पड़े हुए थे। मोंटी का सौतेला भाई घर में सही सलामत मिले।
कमरे में मिला पांच फीट गहरा गड्ढ़ा
मोंटी के पास के ही कमरे में पांच फीट गहरा गड्ढा भी मिला। जिससे यह आशंका जतायी जा रही है कि हत्या करने के बाद शव को गड्ढे में छुपाने की योजना थी। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मोंटी की मां विनोद देवी और सौतेले पिता बलराम सिंह को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी भी मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। पुलिस ने हत्या के शक में मोंटी के सौतेले भाई मोंटू को हिरासत में ले लिया है। वहीं गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक के हत्या की खबर मिलते ही हिंदु संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया। घटना के संबंध में एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के सौतेले भाई को हत्या के शक में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।