Bijnor: ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे की पेंचकस से गोदकर हत्या
Bijnor: भूरा (50), उसकी पत्नी उबैदा (45) और 18 साल के बेटे याकूब के शव घर में खून से लथपथ हालत में पड़े थे। तीनों की पेंचकर से गोदकर कर हत्या की गयी थी।;
Bijnor News: जिले के कोतवाली इलाके के खलीफा कालोनी में रविवार को ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। इलाके में पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंपी पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य एकत्रित किये है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना शहर की खलीफा कॉलोनी में रहने वाले 50 वर्षीय मंसूर उर्फ भूरा कबाड़ बीनने का काम करता था। भूरा की मां हसीना कॉलोनी में ही उसके भाई के साथ रहती हैं। रविवार सुबह जब हसीना मंसूर के घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। जब हसीना ने घर के अंदर झांका तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गयीं। मंसूर और उनकी पत्नी उबैदा (45) का शव खून से लथपथ हालत में घर के बरामद में पड़ा हुआ था।
हसीना ने घर के अंदर बेटे-बहू की लाश देखकर चीखना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। लोगों ने किसी तरह घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंचे। जहां घर के दूसरे कमरे में मंसूर के 18 वर्षीय बेटे याकूब की भी लहुलूहान हालत में लाश मिली। तीनों की पेंचकर से गोदकर कर हत्या की गयी थी। घर पर चारों तरफ खून पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि हत्यारे एक ओर से दस फीट की दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे थे और दीवार फांदकर ही फरार हो गये।
ट्रिपल मर्डर की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, पुलिस अधीक्षक नगर संजीव बाजपेई और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या होने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना के संबंध में एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।