Ballia News: 15 साल से फरार इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ballia News: 2008 में कोतवाली बलिया क्षेत्र में हुए चर्चित सोहन सिंह हत्याकांड में वांछित छोटे उर्फ छोटक कहार का नाम 2012 में सहतवार थाना क्षेत्र में पंजीकृत हत्या के एक मुकदमें में भी नामजद है। इसके विरुद्ध 2009 में गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

Update:2023-07-07 19:17 IST
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी (Pic: Newstrack)

Ballia News: 15 साल से फरार चल रहे पचीस हजार के इनामिया अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर हत्या सहित कई मुकदमें दर्ज थे। पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नगरा थाने कि पुलिस व स्वाट की टीम ने संयुक्त रूप से 25 हजार के इनामिया को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। शुक्रवार को थानाध्यक्ष नगरा अतुल कुमार मिश्रा एवं स्वाट प्रभारी अजय यादव की संयुक्त टीम को मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि फायर ब्रिगेड सेन्टर नेछुवाडीह के पास छोटे उर्फ छोटक कहार पुत्र प्रभुनाथ निवासी सहरसपाली, थाना कोतवाली, बलिया दिखाई दिया है। मुखबिर की सूचना पर नगरा थाने की पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से छोटे उर्फ छोटक कहार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक बलिया एस आनंद ने बताया कि 45 वर्षीय छोटे उर्फ छोटक कहार 15 वर्षों से फरार चल रहा था। वर्ष 2008 में कोतवाली बलिया क्षेत्र में हुए चर्चित सोहन सिंह हत्याकांड में वांछित छोटे उर्फ छोटक कहार का नाम वर्ष 2012 में सहतवार थाना क्षेत्र में पंजीकृत हत्या के एक मुकदमें में भी नामजद है। इसके विरुद्ध वर्ष 2009 में गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस इसकी तलाश में काफी समय से थी। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में ही 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नगरा थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा एवं स्वाट प्रभारी अजय यादव की संयुक्त टीम ने छोटे उर्फ छोटक कहार पुत्र प्रभुनाथ को एक तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक फर्जी आधार कार्ड प्रकाश के नाम का बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त इसी आधार कार्ड पर आन्ध्र प्रदेश में रह रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नगरा पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी स्वाट उप निरीक्षक अजय यादव, एचसी कृष्णकुमार सिंह, लवकेश पाठक, विक्रान्त कुमार, रोहित कुमार, राकेश यादव, कां. विकास सिंह, अर्जुन यादव, विनोद रघुवंशी, श्याम कुमार तथा थानाध्यक्ष नगरा अतुल कुमार मिश्र, एचसी सन्तोष सिंह, चन्दन यादव व विवेक यादव शामिल रहे।

Tags:    

Similar News