UP Politics: 'थोड़ी सी ताकत दे दो, अलग पूर्वांचल राज्य बनवा दूंगा', बलिया में बोले ओपी राजभर

Ballia News: सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने पूर्वांचल राज्य बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि, 'तुम मुझे थोड़ी सी ताकत दे दो, मैं तुम्हे अलग पूर्वांचल राज्य बना कर देने जा रहा हूं।'

Update:2024-03-04 22:55 IST

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Social Media)

Ballia News: सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अलग पूर्वांचल राज्य बनाने की वकालत करते हुए जनता से कहा, कि 'थोड़ी सी ताकत दे दो अलग पूर्वांचल राज्य बनवा दूंगा'।

मंच से किया बीजेपी कैंडिडेट का विरोध

एक तरफ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एनडीए प्रत्याशी को जिताने की बात कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मंच से बीजेपी प्रत्याशी का विरोध करते भी नजर आ रहे हैं। ओम प्रकाश राजभर ने बलिया के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सिकंदरपुर विधानसभा में रविवार को एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मंच बीजेपी के घोषित प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा का नाम लिए बिना उनका विरोध किया। कहा कि, 10 साल में सांसद ने आज तक किसी गरीब का पांच हजार रुपये का इलाज नहीं कराया। वहीं, राजेश सिंह दयाल (Rajesh Singh Dayal) बिना सदन में गए, बिना सत्ता के लाखों गरीबों का इलाज कराया।

'अमित शाह ने फोन कर दिल्ली बुलाया था'

उल्लेखनीय है कि, राजेश सिंह दयाल भी सलेमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी से टिकट के दावेदार थे। ओम प्रकाश राजभर के काफी करीबी भी कहे जाते हैं। यही नहीं ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा कि, 'कल उनकी मुलाक़ात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाक़ात हुई थी। उनकी मुलाक़ात काफ़ी गरम और कुछ खट्टी-मिट्ठी रही। उन्होंने कहा कि, कल अमित शाह ने उनको फोन कर दिल्ली बुलाया था। जाने से इंकार करने पर उन्हें जिद्दी भी कहा था। अमित शाह द्वारा जिद्दी कहने पर वो दिल्ली गए थे। उनसे बात की थी।'

...तुम मुझे थोड़ी सी ताकत दे दो,

जनसभा को संबोधित करते हुए सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने पूर्वांचल राज्य बनाने ककी बात कही। उन्होंने कहा कि, 'तुम मुझे थोड़ी सी ताकत दे दो, मैं तुम्हे अलग पूर्वांचल राज्य बना कर देने जा रहा हूं।'

मंत्री कब तक बन जाएंगे? राजभर ने दिया जवाब

जनसभा से इतर पत्रकारों ने जब ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया कि, मंत्री कब तक बन जाएंगे। इसके जवाब में ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'बहुत जल्द। एक या दो दिन में पता चल जाएगा। उन्होंने आगे कहा, उत्तर प्रदेश कि सभी 80 सीटें जीतकर एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। इसके साथ, राजभर ने ये भी कहा कि, उनकी मांग है कि बीजेपी उन्हें (सुभासपा) कम से कम 3 लोकसभा सीट दे। लेकिन, जो भी सीट देगी उसी पर चुनाव लड़ा जायेगा।

Tags:    

Similar News