Balrampur News: एबीवीपी ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति का फूंका पुतला

Balrampur News: एबीवीपी कार्यकर्ताओं छात्र यशपाल की आत्महत्या मामले में आंदोलित 8 छात्रों के निष्कासनकी निंदा करते हुए आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के वृजेंद्र सिंह का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया।

Update:2024-06-29 16:47 IST

पुतला फूंकते एबीवीपी कार्यकर्ता। Photo- Newstrack 

Balrampur News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर के कार्यकर्ताओं ने नगर के वीर विनय चौराहे पर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एमएससी के छात्र यशपाल की आत्महत्या मामले में आंदोलित 8 छात्रों के निष्कासन किए जाने की निंदा करते हुए आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के वृजेंद्र सिंह का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।

इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एमएससी के छात्र यशपाल की आत्महत्या मामले में आंदोलित 8 छात्रों के निष्कासन किए जाने की निंदा की है।  पदाधिकारियों ने कहा कि अभाविप आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय के कुलपति के तानाशाहीपूर्ण रवैये को कदापि स्वीकार नहीं करेगी। सुनवाई न होने पर उन्होंने बड़े स्तर पर विरोध जताने की बात कही है। 

कृषि मंत्री पर कुलपति के सहयोग का आरोप

परिषद ने स्पष्ट किया कि मालूम हो कि कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों पर इस प्रकार का तानशाहीपूर्ण रवैया विश्वविद्यालय में व्याप्त घोर अनियमितता को दर्शाती है। अभाविप अवध प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेयी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की सह पर विश्वविद्यालय के कुलपति छात्रों से मनमानी करते हैं। जय शंकर मिश्रा प्रदेश मीडिया सह संयोजक ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति को राजनैतिक दलों के कुछ लोगो का संरक्षण प्राप्त है जिससे शिक्षण संस्थान में अराजकता को बढ़ावा मिलता है। अम्बुज भार्गव ने बताया कि मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही घोर निंदनीय है इस प्रकरण से समाज में गहरा असंतोष व्याप्त है। सर्व समाज विद्यार्थियों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदर्शन के दौरान नगर सह मंत्री रोहन, निशांत तिवारी, कॉलेज मंत्री शिवम दुबे, अमन गुप्ता, शिव प्रताप, अशुतोष, अनुराग तिवारी, अमित त्रिपाठी, भानु, राजेश, रागिनी, आशुतोष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News