Balrampur News: हनुमान जयंती महोत्सव में रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
Balrampur News: शहर के वीर विनय चौक स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पर हनुमान जयंती महोत्सव के अंतर्गत विशाल भंडारे, चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।;
Balrampur News: शहर के वीर विनय चौक स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पर हनुमान जयंती महोत्सव के अंतर्गत विशाल भंडारे, चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने न सिर्फ प्रसाद ग्रहण किया। बल्कि दर्जनों श्रद्धालुओं ने रक्तदान भी किया। मालूम हो कि वीर विनय चौराहा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर चल रहे पांच दिवसीय श्रीहनुमत जयंती महोत्सव का समापन अन्नकूट भंडारे के साथ हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन श्री रामाकृष्णा इंटरनेशनल के तत्वावधान में रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जहां 15 लोगों ने रक्तदान किया, वहीं दो हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और इन लोगो को दवा दी गई। इस पांच दिवसीय महोत्सव मणिराम दास छावनी के शाखा हनुमान गढ़ी मंदिर के संरक्षक श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं छोटी छावनी के पीठाधीश्वर महंत नृत्य गोपाल दास,व श्री मणिराम दास छावनी अयोध्या के उत्तराधिकारी शिष्य कमल नयन दास शास्त्री की निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि नौ नवंबर से चल रहे श्री हनुमत जयंती महोत्सव के अंतिम दिन हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र दास जी महराज ने यज्ञ-हवन किया।भंडारे के प्रसाद ग्राहण करने पहुंचे अयोध्या के कमल नयन दास शास्त्री,गेल्हापुर के महंत बृजानंन्द महाराज, हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेंद्र दास ,श्रावस्ती के जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, श्रावस्ती विधायक रामफेरन पाण्डेय,बलरामपुर के सदर विधायक पलटू राम, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,पयागपुर बहराइच विधायक सुभाष त्रिपाठी, गैसड़ी के पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिह, ओम प्रकाश मिश्रा, विधानसभा गोंडा सदर के भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य महेश नारायण तिवारी, निर्मल कुमार पांडेय, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक अशोक केडिया, अशोक उपाध्याय, डॉक्टर संग्राम सिंह, लखनऊ विभाग के विभाग प्रचारक अनिल, सीमा जागरण मंच के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा, नगर पालिका बलरामपुर के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह “धीरू’ गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर मौजूद रहे।
इसके साथ ही रविन्द्र गुप्ता कमला भारी,अयोध्या से आये कार्य सेवकपुरम के प्रभारी शिव दास, रेहरा ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह, तुलसीपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह, विक्की ब्लॉक प्रमुख गैड़ास बुजुर्ग राकेश तिवारी, उतरौला चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता, पचपेड़वा ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी, श्रीदत्तगंज ब्लॉक प्रमुख हेमंत जायसवाल, नगर पंचायत पचपेड़वा के अध्यक्ष रवि वर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य अजय सिंह पिंकू, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विनय मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, संजय शर्मा, संदीप वर्मा, अक्षय शुक्ला, रजनीश पांडे, फणीन्द्र गुप्ता, पंकज गुप्ता, केके तिवारी, रामनरेश त्रिपाठी डब्बू मिश्रा,महेश मिश्रा,सूर्य प्रकाश शुक्ला प्रिंस,संदीप शुक्ला हैप्पी मिश्रा समेत सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान महेंद्र दास जी महाराज के नेतृत्व में लोगों ने भगवान श्रीराम व माता सीता की आरती भी उतारी।