Balrampur News: चंद रूपयों और शराब के लिए आरोपी ने की थी वृद्ध की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Balrampur News: एसपी विकास कुमार ने एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। मामले पर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह को घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया है।

Update:2025-01-03 19:36 IST

Balrampur News ( Photo- Newstrack )

Balrampur News: जनपद पुलिस ने एक सनसनीखेज मामला का खुलासा करते हुए 12 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। खुलासा में यह बात सामने आई है कि महज कुछ पैसों के लिए आरोपी ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना ललिया क्षेत्र के मटियरिया गांव में गौरिया पहाड़ी नाला के पश्चिमी छोर पर गन्ने के खेत में बृहस्पतिवार को एक वृद्धा का शव मिला। मृतका के दोनों हाथ पीछे की तरफ रस्सी से बंधे पाए गए। मृतका के बेटे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। गांव मटियरिया निवासी तिर्रे चौहान ने बताया कि उनकी 63 वर्षीय मां लीलावती बुधवार की शाम लगभग चार बजे गौरिया पहाड़ी नाला के पास जलौनी की लकड़ी एकत्र करने गई थीं।

देर रात तक वापस न लौटने पर उसने अपनी मां की तलाश शुरू की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। बृहस्पतिवार को उसे मां लीलावती का शव पहाड़ी नाला के पास गन्ने के खेत में पड़ा मिला। उनके दोनों हाथ पीछे की तरफ रस्सी से बंधे थे। तिर्रे ने घटना की जानकारी ललिया थाने की पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने तिर्रे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इस दौरान मृतका के पुत्र ने बताया कि उनकी मां ने घर से निकलते वक्त कान में चांदी का झाला पहना हुआ था। इसके साथ ही उनके पास 1500 रुपये नकद भी थे, जो गायब हैं।

एसपी विकास कुमार ने एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। मामले पर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह को घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया है। मृतका के पुत्र तिर्रे ने बताया कि उनकी मां लीलावती का प्रेम विवाह 25 साल पहले मटियरिया गांव में पिता ननकऊ चौहान के साथ हुआ थी। तिर्रे की मां ननकऊ की दूसरी पत्नी थीं। ननकऊ की पहली शादी तिर्रे की मौसी सुंदरपता से हुई थी। सुंदरपता से चार बेटे बंशीलाल, लल्लू, ओमप्रकाश व लक्ष्मन हैं। लीलावती से शादी के बाद ननकऊ गांव के पश्चिमी छोर पर घर बनाकर अलग रहने लगे थे।

एसपी विकास कुमार ने घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमें गठित की हैं। सभी टीमों को घटना की हर स्तर से जांच करके खुलासा करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने बताया कि संकलित वैज्ञानिक परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने घटना की कड़ियों को जोड़ते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और स्थानों की तालाशी ली, जिसमें तालाशी और गहन छानबीन तथा पूंछताछ में तथा मृतका के हाथ में बांधी रस्सी का शेष टूकडा आरोपी की निशानदेही पर उसके द्वारा घर पर रखें साक्ष्यों के आधार बरामद होने व घटना में लूटा गया मृतका लीलावती के कान का बाला और नगद 12 सौ रुपए पर आरोपी विनोद चौहान पुत्र मालिक राम उम्र 25 साल निवासी गांव मटियारिया थाना ललिया का सामने आया।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव मटियारिया के बाहर श्रावस्ती जाने वाले रोड रामफेरन दास आदर्श लघु माध्यमिका विद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी विनोद चौहान ने पूछताछ में अपना जुर्म काबूल किया और बताया कि संगति में शाराब पीने की लत के चलते उसने यह अपराध किया। पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News