Balrampur News: बलरामपुर में एकल विद्यालय अभ्युदय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Balrampur News: एकल विद्यालय अभियान के तत्वावधान में अभ्युदय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कल्पेश्वर नाथ महादेव मंदिर राजापुर भरिया जंगल बलरामपुर में 30 विद्यालय ग्राम का अभ्युदय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।

Update:2024-09-19 21:05 IST

बलरामपुर में एकल विद्यालय अभ्युदय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ: Photo- Newstrack

Balrampur News: बलरामपुर जिले में एकल विद्यालय अभियान के तत्वावधान में अभ्युदय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कल्पेश्वर नाथ महादेव मंदिर राजापुर भरिया जंगल बलरामपुर में 30 विद्यालय ग्राम का अभ्युदय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें बलरामपुर जनपद में एकल विद्यालय अभियान का 10 संच में 300 विद्यालय चल रहे सभी बच्चे बलरामपुर जनपदीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री गुड़िया गुप्ता कमलापुरी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।


भविष्य में कुश्ती कबड्डी को मिलेगा बढ़ावा 

इस मौके पर श्री दत्त गंज सचं बलरामपुर का प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को कुश्ती कबड्डी ऊंची कूद लंबी कूद व दौड़ का प्रतिभा कराया गया। संगठन के अनुसार गांव की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए एकल विद्यालय अभियान के द्वारा प्रतिवर्ष कार्यक्रम के आयोजन किए जाते हैं जिसमें ग्रामीण व समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े हुए के परिवार के बच्चों की प्रतिभा देश स्तरीय खेलों में मौका मिले को लेकर बड़े व भविष्य में कुश्ती कबड्डी को बढ़ावा मिले को लेकर किया गया।


इस दौरान मीरा सिंह,सुधा त्रिपाठी, अंचल अभियान प्रमुख लक्ष्मण सिंह,अंचल प्रशिक्षण प्रमुख जगीराम,अंचल खेल प्रशिक्षक रामधन,संच प्रशिक्षक अमिता मिश्र,कंचन,अनीता,उमा देवी रेखा देवी,नीलम आदि आचार्य आचार्या एवं काफी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News