Falgun Mahotsav: देर रात तक भजनों पर झूमे भक्त, राधा-कृष्ण की झांकी ने मोहा मन

Balrampur News: शहर के भगवतीगंज नगर में श्री श्याम मित्र मंडल भगवतीगंज द्वारा फागुन शुक्ल एकादशी के पावन शुभ अवसर पर श्री रामजानकी मन्दिर ठाकुर में भजन संध्या का आयोजन हुआ।;

Update:2024-03-21 19:15 IST

Balrampur News (Pic:Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर में फागुन शुक्ल एकादशी की रात सांँवरे सेठ के साथ श्री श्याम मित्र मंडल भगवतीगंज द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान भजन गायक आकाश गुप्ता ने खाटू वाले की फुल कृपा है मेरे परिवार पर, अगर तू घर आ जाय तो घर मंदिर बन जाए, गली गली ऐलान होना चाहिए हर मन्दिर में श्याम होना चाहिए और भजन गायिका अपर्णा मिश्रा तू किरपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है के भजन पर देर रात तक जमकर झूमे खाटू श्याम के भक्त।

हर मन्दिर में श्याम होना चाहिए

शहर के भगवतीगंज नगर में श्री श्याम मित्र मंडल भगवतीगंज द्वारा फागुन शुक्ल एकादशी के पावन शुभ अवसर पर श्री रामजानकी मन्दिर ठाकुर में भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें सबसे पहले श्याम बाबा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अनूप सिंघल ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें श्री राम जानकी मंदिर ठाकुरद्वारा में श्याम बाबा की झांकी सजाई गई। भजन गायक आकाश गुप्ता ने सुनाया खाटू वाले की फुल किरपा है मेरे परिवार पर, अगर तू घर आ जाय तो घर मंदिर बन जाए, गली गली ऐलान होना चाहिए हर मन्दिर में श्याम होना चाहिए।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

भजन गायिका अपर्णा मिश्रा ने भजन सुनाया तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है। साथ ही होली आई होली आई होली आई ने शीर्षक का भजन सुनाया जिसका भक्तों ने खूब आनंद लिया व जमकर थिरके। देर रात तक चले भजन संध्या में श्याम भक्तों ने फूलों की होली भी खेली। इस दौरान कार्यक्रम में अजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, प्रमोद चौधरी, जगदीश अग्रवाल, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर, अशोक महेश्वरी, सुशील हमीरवासिया, सुनील गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, राज कुमार गुप्ता, अंकित अग्रवाल व महिलाओ में रितु अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, अनुश्री अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, सविता सिंह, झूमा सिंह, माधुरी सिंह त्रिपाठी, जोत्यना शुक्ला, पिंकी, गुड़िया गुप्ता, कंचन गुप्ता, मीरा सिह, प्रतिभा श्रीवास्तव, सुधा त्रिपाठी समेत कई हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे श्री श्याम भक्त मौजूद रहे हैं।

Tags:    

Similar News