Balrampur News: नदियों व पवित्र सरोवरों में हुआ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन

Balrampur News: शोभायात्रा में श्रद्धालु अबीर -गुलाल उड़ाते हुए मां अंबे के गीतों पर थिरकते नजर आए । शोभायात्रा नगर के परंपरागत मार्गो से होती हुई राप्ती नदी के सिसई घाट पहुंची।

Update:2024-10-12 18:38 IST

मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन   (photo: social media )

Balrampur News: बलरामपुर में नौ दिन तक शारदीय नवरात्रि के दौरान पूजा पंडालों में स्थापित की गई दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को हर्षोल्लास संपन्न हो गया। विसर्जन शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा । प्रशासन और पुलिस ने विसर्जन के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे ।शहर के वीर विनय चौराहे पर केन्द्रीय दुर्गा पूजा समन्वय समिति के कार्यक्रम में नगर की सभी मूर्तियां एकत्र हुई यहां से व्यवस्था की गई जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार,सदर विधायक पलटू राम, कुसुम चौहान पूर्व चैयरमैन,राज कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, अंजली मिश्रा,धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी आदि लोगों ने विसर्जन शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

शोभायात्रा में श्रद्धालु अबीर -गुलाल उड़ाते हुए मां अंबे के गीतों पर थिरकते नजर आए । शोभायात्रा नगर के परंपरागत मार्गो से होती हुई राप्ती नदी के सिसई घाट पहुंची। इसके बाद लोगों ने श्रद्धा के साथ राप्ती नदी में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन किया । शोभायात्रा मार्ग पर नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए मिष्ठान व पेयजल की व्यवस्था की गई ।इसी तरह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इशरत जमाल के पुत्र समर जावेद की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए मिष्ठान व जलपान की व्यवस्था की गई, जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार,सदर विधायक पलटू राम तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी,कुसुम चौहान पूर्व चैयरमैन,राजकुमार श्रीवास्तव एडवोकेट,अविनाश मिश्रा, अंजली मिश्रा,धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन,अजय सिंह पिंकू,विजय गुप्ता,डीएन सिंह,पाटेश्वरी प्रसाद गुप्ता पट्टे भैया,मागेंन्द्र उपाध्याय,कृष्णा गोपाल गुप्ता,सदर एसडीएम, सीओ सिटी बृजनंदन राय सभासद प्रतिनिधि संदीप मिश्रा सुशील गुप्ता बंटी सभासद, आनंद गुप्ता चिंटू सभासद,मनोज यादव,विनोद गिरि,मनीष तिवारी सभासद प्रतिनिधि,राजेश कुमार कश्यप सभासद,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,शिवम मिश्रा , अरूण शूक्ला, विनोद मिश्रा,पूजा गुप्ता, संतोष कुमार दुबे आदि लोगों को चैयरमेन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा सभी लोगों को पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया व काफी संख्या में लोग मंच पर मौजूद रहे।इस दौरान हजारों की संख्या में स्त्री पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे हैं।

श्रद्धालुओं के लिए मिष्ठान व पेयजल की व्यवस्था

इसी क्रम में जिले के उतरौला क्षेत्र में पिपरा घाट व सिंगारजोत घाट पर एवं पचपेड़वा क्षेत्र की प्रतिमाएं बूढ़ी राप्ती, भांभर नाला व शंकरपुर के सरोवर में विसर्जित की गई। शोभायात्रा मार्ग पर नगर पालिका अध्यक्ष की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए मिष्ठान व पेयजल की व्यवस्था की गई। इसी तरह से ललिया थाना क्षेत्र में शनिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई।इधर एसपी विकास, एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव व सीओ सिटी सहित अन्य पुलिसकर्मी मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन देर शाम तक करवाते रहे। पुलिस के इस कार्यों की नगरवासियों ने प्रशंसा की।


इधर देवीपाटन शक्तिपीठ तुलसीपुर में शनिवार को नाथ संप्रदाय की परंपरा के अनुसार दशहरा मनाया गया। पीठ के महंथ मिथलेश नाथ योगी को उनके शिष्यों व संतों ने तिलक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, पूर्व सांसद , सदर विधायक पल्टूराम, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समेत तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।



Tags:    

Similar News