Balrampur News: बलरामपुर में राप्ती नदी का तांडव शुरू, चेतावनी बिन्दु से 60 सेन्टीमीटर ऊपर चढ़ा पानी

Balrampur News: बलरामपुर में राप्ती नदी का वर्तमान जल स्तर 104.680 मीटर है, इस तरह से बलरामपुर में राप्ती नदी खतरे के निशान से 60 सेन्टीमीटर ऊपर बह रही है।;

Update:2024-07-07 21:07 IST

Balrampur News

Balrampur News: बलरामपुर में राप्ती नदी ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। राप्ती ने चेतावनी बिन्दुओं को पार करते हुए गांवों में प्रवेश कर रही है। जिसके चलते आसपास के गांव के लोगों को बाढ़ की चिंता लगातार सता रही है। मालूम हो कि जनपद में पिछले 30 घंटे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है।जिले में बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है। महाराजगंज ललिया सहित करीब एक दर्जन मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका है। इसके साथ पीएचसी महाराजगंज तराई सहित एक दर्जन स्कूलों में पानी भर गया है। इस दौरान राप्ती नदी की बाढ़ में फंसे 11 लोगों को बचाया गया।यह लोग परवल के खेत की रखवाली करने गए हुए थे। पीएससी और आपदा प्रशासन ने छह घंटे की मेहनत के बाद इन 11 लोगों को सुरक्षित निकाला है, इसमें पांच बच्चे और छह महिलाएं शामिल थी।

बता दें कि बलरामपुर में राप्ती नदी का वर्तमान जल स्तर 104.680 मीटर है। जबकि खतरे का मानक निशान 104.620मीटर है।इस तरह से बलरामपुर में राप्ती नदी खतरे के निशान से 60 सेन्टीमीटर ऊपर बह रही है। बलरामपुर में तहसील तुलसीपुर के 26 ग्राम बाढ़ से आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं। इसके लिए 01 टीम एसडीआरएफ-15 जवान, 02 मोटर बो्टस के साथ तैनात किए गए हैं। जबकि टीम फ्लड पीएसी के-14 जवान एवं 03 हवलदार 02 मोटरबोट्स के साथ तैनात है।बाढ एवं राहत कार्य के लिए जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की 32 मेडिकल टीमें गठित की हैं। उपचारित मानव-255, क्लोरीन टैबलेट का वितरण 502, ओआरएस पैकेट का वितरण-314,क्लोरोक्वाइन टैबलेट का वितरण- 64 शामिल किया गया है।जिला प्रशासन ने 32 बाढ़ चौकियां एवं 19 बाढ़ शरणालय बनाये गये हैं।इस दौरान सभी बाढ़ चौकियां एवं बाढ़ शरणायल सक्रिय कर दिया गया हैं। इनके बचाव में राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग के कार्मिक ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। राहत एवं बचाव के दृष्टिगत 25 नावें लगाई गई हैं। जबकि पशुपालन विभाग द्वारा 18 पशु शिविर बनाये गये हैं। 3,600 पशुओं का टीकाकरण एवं 186 पशुओं का उपचार किया जा चुका है।

बनाए गए कंट्रोल रूम

बलरामपुर जनपद स्तरीय इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर के नम्बर 9170277336, 8960010336, 05263-236250 संचालित है। इसके अलावा तहसील बलरामपुर का कन्ट्रोल रूम नम्बर 05263-234024, तहसील तुलसीपुर का कन्ट्रोल रूम नम्बर- 9400696224, तहसील उतरौला के कन्ट्रोल रूम नम्बर-7991441311, 954416061 व 05265252469 संचालित है।बाढ़ खण्ड बलरामपुर का हेल्प लाइन नम्बर 05263-232283 अथवा 7706881121 है।सीएमओ ऑफिस का कन्ट्रोल रूम न०- 7704995639 एवं 9838616121 है। इसके अलावा एम्बुलेन्स सेवा 108 कॉल पर सम्पर्क कर मदद ली जा सकती है।

Tags:    

Similar News