Balrampur News: सेवा भारती ने निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर का किया आयोजन

Balrampur News: सेवा भारती ने मरीजों को आने जाने का किराया भी दिया गया। साथ में निःशुल्क चश्मा व एक सप्ताह की दवा प्रदान कराया गया।;

Update:2024-12-05 22:14 IST

Balrampur News  ( Pic- Newstrack)

Balrampur News: वृहस्पतिवार को बलरामपुर में सेवा भारती द्वारा निःशुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर ऑपरेशन का किया गया।इस दौरान सेवा भारती ने मरीजों को आने जाने का किराया भी दिया गया। साथ में निःशुल्क चश्मा व एक सप्ताह की दवा प्रदान कराया गया।इस मौके पर सेवा भारती के जिलाध्यक्ष रुपेश मिश्रा ने बताया कि सेवा भारती सर्वे भवन्तु सुखिनःसर्वे सन्तु निरामया की पक्तियों को चरितार्थ करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सदैव वसुधैव कुटुम्बकम्ब का संवाहक रहा है।


उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में बड़ी संख्या में लोग आंख की रोशनी खो देते हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए यह नेत्र शिविर आयोजित हुआ है। उन्होंने कहा कि मानव नेत्र शरीर का वह अंग है जो विभिन्न उद्देश्यों से प्रकाश के प्रति क्रिया करता है। नेत्र वह इन्द्रिय है जिसकी सहायता से देखते हैं। मानव नेत्र लगभग एक करोड़ रंगों में अन्तर कर सकता है। साथ ही नेत्र शरीर की प्रमुख ज्ञानेन्द्रिय हैं जिससे रूप-रंग का दर्शन होता है। मनुष्य के दो नेत्र होते हैं। मानव नेत्र रेटिना पर प्रतिबिम्ब का प्रभाव लगभग 1/16वें सेकंड तक रहता है।इस दौरान सेवाभारती गोंडा विभाग के विभाग अध्यक्ष बी डी जायसवाल ने बताया कि आँखों का मुख्य कार्य लोगों को देखने में सक्षम बनाना है।


 आँख के सभी भाग मिलकर दृष्टि प्रदान करते हैं। वे पर्यावरण से प्रकाश लेते हैं और मस्तिष्क को प्रक्रिया करने के लिए दृश्य जानकारी भेजते हैं। प्रकाश कॉर्निया से होकर गुजरता है, जो एक गुंबद के आकार की संरचना है। साथ ही उन्होंने पूरी तन्मयता से नेत्र रोगियों का उपचार किया।उक्त नेत्र ऑपरेशन शिविर में लायन्स क्लब बलरामपुर ,आंख अस्पताल की प्रबन्ध समिति चिकित्सक व कर्मचारियों ने सहयोग किया। इनमें मुख्य रूप से लवकुश गुप्ता ,डा विनोद पांडेय,अनंत राम गौतम,शिव राम शुक्ला,विक्रम बहादुर,आनन्द रमेश,अजय सिंह,शिव शंकर सोनकर, रामू गिहार ,जगदम्बा पासवान,राजू कुरील एवं बहुत सारे कार्यकर्ता शामिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News