Banda News: बारातियों से जमकर मारपीट, अवैध असलहे से फायरिंग का आरोप
Banda News: एक तरफ जहां शादी का जश्न मनाया जा रहा था, वहीं इस दौरान मोहल्ले के कुछ लोगों का बारातियों से विवाद हो गया, इस घटना के वायरल वीडियो में एक शख्स अवैध असलहे के साथ दबंगई करता दिख रहा है।
Banda News: जनपद मुख्यालय के नवाब टैंक के पास यादव मोहल्ले में हो रही एक शादी के रंग में भंग पड़ गया। यहां बारात में आए लोगों का किसी बात को लेकर कुछ स्थानीय लोगों से विवाद हो गया, जिसमें जमकर मारपीट हुई। वरमाला के कार्यक्रम से ठीक पहले यह घटना हुई। आसपास के लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराकर विवाह संपन्न कराया। बाद में पुलिस से शिकायत की गई। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
खुलेआम लहराया गया तमंचा
बड़ोखर से रामचंद्र विश्वकर्मा के पुत्र अंकुर की बारात यादव मुहल्ले के नवल किशोर विश्वकर्मा के यहां आई थी। तभी मोहल्ले के ही कुछ लोग आए और बारातियों के साथ झगड़ा और मारपीट करने लगे। कहा जा रहा है कि जब कन्यापक्ष ने झगड़े को रोकने की कोशिश की तो बारातियों से मारपीट कर रहे लोगों ने फायर झोंक दिया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। और ज्यादा लोगों को एकत्र होते देख फायरिंग करने वाले भाग निकले, फिर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
घटना के बाद दहशत भरे आलम में किसी तरह विवाह संपन्न कराया गया, जिस घर में शादी थी, बाद में उन्होंने लिखित तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस मोबाइल कैमरे से बने घटना के वीडियो के आधार पर पहचानने का प्रयास कर रही है कि तमंचा लहराने वाला व्यक्ति कौन है, जानकारी के मुताबिक उसे अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही वो आरोपी तक पहुंच जाएगी। उधर मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बारातियों से मारपीट करने वाले काफी ज्यादा नशे में थे, वो बिना किसी विवाद के नाच-गा रहे बारातियों से गाली-गलौच करने लगे और इस दौरान फायरिंग में गोली किसी को लगी नहीं, किसी तरह लोगों ने वहां अपनी जान बचाई।