Barabanki News: होलिका दहन की शाम नशे में धुत टीयूवी चालक ने चार बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो घायल
Barabanki News: महिंद्रा टीयूवी ने एक के बाद एक चार बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो बाइक चालक घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गय।;
होली दहन की शाम बाराबंकी में रफ्तार का कहर (photo: social media )
Barabanki News: बाराबंकी में होलिका दहन की शाम एक तेज रफ्तार महिंद्रा टीयूवी (XUV) चालक ने पटेल चौराहे पर हड़कंप मचा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक नशे में धुत था और पटेल चौराहे से जिलाधिकारी आवास की ओर तेज रफ्तार से जा रहा था, तभी उसने एक के बाद एक चार बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो बाइक चालक घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गय। जबकि दो अन्य बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, और चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत चालक और वाहन को कब्जे में ले लिया।
इस दौरान गनीमत रही कि यह हादसा किसी बड़े हादसे में नहीं बदला, वरना होली की खुशियां मातम में बदल सकती थीं। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में था, जिसके चलते वह सही से गाड़ी नहीं चला पा रहा था। इसके बावजूद उसने भीड़भाड़ वाले इलाके में लापरवाही से तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाया। चश्मदीदों के अनुसार चौराहे पर पहले से अच्छी-खासी भीड़ थी, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने सबको डरा दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले घायलों को अस्पताल भिजवाया।
टीयूवी का आगे का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त
वहीं, टक्कर के बाद महिंद्रा टीयूवी का आगे का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी मौके पर बंद हो गई। जिससे पुलिस ने वाहन और चालक को तुरंत कब्जे में ले लिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और वाहन को नगर कोतवाली ले जाया गया।