Banda Accident Today: ट्रक-टेंपो में जोरदार भिडंत, दो की मौके पर मौत और 10 लोग घायल
Banda News Today: हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर क्लीनर ट्रक छोड़ हुए फरार। घायलों को जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया मामला मतौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ के पास कहां है;
Banda Accident Today
Banda News: ट्रक ने टेंपो को रौंदा दो की मौके पर मौत 10 लोग घायल।पुलिस को दी सूचना।मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य चालू स्थानीय लोगों ने टेंपो को सीधा कर लोगों को निकाला। ट्रक ड्राइवर क्लीनर ट्रक छोड़ हुए फरार। घायलों को जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया मामला मतौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ के पास कहां है
महोबा की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सवारियों से भरा टेंपो रौंदकर झोपड़ी में घुसा ।मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई।
टेंपो में बैठी सवारिया हुई घायल मची चीख-पुकार। टेंपो बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। आनन फानन राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां एक की मौत हो गई और चार लोगों को उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना भूरागढ़ पुलिस चौकी को दी गई। मौके से ट्रक चालक और क्लीनर फरार । पूरा मामला पूरा मामला भूरागढ़ पेट्रोल पंप के पास का है।