Banda News: 562 बेटियों के हाथ पीले कर सरकार ने कमाया पुण्य, जलशक्ति राज्यमंत्री रहे मेजबान

IAS दुर्गाशक्ति नागपाल ने एक-दूजे के हुए जोड़ों को शुभकामनाएं देकर कहा, सामूहिक विवाह कार्यक्रम CM की महत्वाकांक्षी योजना है। गरीबों को आर्थिक मदद मिलती है।

Report :  Om Tiwari
Update: 2024-03-11 16:49 GMT

Banda News (Pic:Newstrack)

Banda News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सोमवार (11 मार्च) को जिले में 562 गरीब बेटियों के हाथ पीले कर सरकार ने पुण्य कमाया।चारो विधानसभा क्षेत्रों में सामूहिक विवाह कार्यक्रमों की धूम रही।UP के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद समेत विधायक आदि जनप्रतिनिधि और जिलाधिकारी IAS दुर्गाशक्ति नागपाल की अगुआई में समूचा प्रशासन मेजबान की भूमिका में नजर आया।

राज्यमंत्री निषाद ने जताई गरीबों के प्रति योगी सरकार की प्रतिबद्धता

बांदा में दीनदयाल पुरम, तिन्दवारी में जसईपुर, नरैनी में ब्लाक कार्यालय तथा बबेरू में लवकुश इंटर कालेज में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुए। गायत्री परिवार के पुरोहितों ने रीति-रिवाजों तथा विधि-विधान से विवाह कराए। तिन्दवारी के जसईपुर में सूबे के जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद ने 89 जोडों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत कर गरीबों के प्रति योगी सरकार की प्रतिबद्धता जताई। तिंदवारी ब्लाक प्रमुख दीपशिखा समेत जसपुरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेेश निषाद, नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा साहू और आनंद स्वरूप द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


सदर विधायक और DM ने की संयुक्त मेजबानी

बांदा के दीनदयाल पुरम में सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने संयुक्त मेजबानी की। विधायक द्विवेदी ने योजना के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिलाधिकारी नागपाल ने विवाह बंधन में बंधे वर-वधुओं के सुखद एवं सफल जीवन की कामना कर शुभकामनाएं दी।


IAS दुर्गाशक्ति ने की नवदंपत्तियों के सुखद और सफल जीवन की कामना

IAS नागपाल ने कहा, सामूहिक विवाह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। गरीबों को आर्थिक मदद मिलती है। जिले में आज 562जोड़े एक-दूजे के हुए हैं। दीनदयाल पुरम में 259 जोड़ों का विवाह हुआ है।कार्यक्रम में बांदा नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू, बड़ोखर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, ब्लाक प्रमुख बिसंडा शंभू गोपाल, ब्लाक प्रमुख महुआ उर्मिला कबीर, संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर तिवारी, कार्यक्रम संयोजक एवं समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक कुमार अवस्थी और जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजीव बघेल आदि उपस्थित रहे। संचालन अर्चना भारती ने किया।


Tags:    

Similar News