Banda News: पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को नरैनी MLA ने किया पुरस्कृत

Banda News: विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित पर्यटन जागरूकता क्विज शामिल रहे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजेताओं को नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने पुरुस्कृत किया। प्रतियोगिता की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-14 20:41 IST

Banda News 

Banda News. अतर्रा के बरहेंदा कंपोजिट विद्यालय में गुरुवार को पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित पर्यटन जागरूकता क्विज शामिल रहे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजेताओं को नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने पुरुस्कृत किया। प्रतियोगिता की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई।

बुंदेलखंड के पर्यटक स्थलों समेत पूछे गए सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल

बरहेंदा कम्पोजिट विद्यालय में रौनिता पुराणिक फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता पर्यटन जागरूकता संबंधी सामान्य ज्ञान पर केंद्रित रही। कार्यक्रम प्रभारी अमन गुप्ता ने बताया, प्रतियोगिता में बच्चों से बुंदेलखंड के पर्यटक स्थलों समेत सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। पठन पाठन संबंधी सवाल भी पूछे गए। साथ ही प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को प्रमुख पर्यटक स्थलों के प्रति जागरूक भी किया गया।

इक्षा ने मारी बाजी, आशु को दूसरा और वंदना को तीसरा स्थान

प्रतियोगिता में इक्षा कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया। आशु दूसरे और वंदना तीसरे स्थान पर रहीं। इन तीनों समेत अन्य विजेताओं को नरैनी विधायक और क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने पुरुस्कृत कर सम्मानित किया। इस मौके पर अतर्रा खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा, कंपोजिट विद्यालय बरहेंदा के प्रधानाध्यापक रामकिशोर पांडेय, जय सिंह, संतोष गुप्ता, पवन और शिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News