Banda News: झांसी के हृदयविदारक हादसे से चौकन्ना हुआ बांदा जिला प्रशासन, DM और SP ने मेडिकल कालेज में जांची व्यवस्थाएं

Banda News: जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के साथ रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आईसीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू, सीएसएचडी और ओटी आदि पर गौर फ़रमाया। लेकिन विद्युत और अग्निशमन समेत अन्य सुरक्षा इंतजामों का गहन निरीक्षण किया।

Report :  Anwar Raza
Update:2024-11-16 22:25 IST

 Banda News ( Pic- News Track)

Banda News. झांसी के हृदयविदारक हादसे से शनिवार को बांदा जिला प्रशासन चौकन्ना दिखा। जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के साथ रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आईसीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू, सीएसएचडी और ओटी आदि पर गौर फ़रमाया। लेकिन विद्युत और अग्निशमन समेत अन्य सुरक्षा इंतजामों का गहन निरीक्षण किया। लगे हाथ आग से बचाव सभी उपकरण चेक कराए और मेडिकल कालेज प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए।

इंटीग्रेटेड फायर सिस्टम जंचवाया, विद्युत उपकरणों के दुरुस्त संचालन की हिदायत

प्रताप और अग्रवाल ने इन्ट्रीग्रेटेड फायर सिस्टम भी जंचवाया। कैमरे, पेयजल, प्रकाश और अन्य व्यवस्थाएं चौकस रखने की हिदायतें दी। मेडिकल कालेज प्राचार्य को विद्युत सुरक्षा के बाबत विजली विभाग से समन्वय बनाने और सभी विद्युत उपकरणों का दुरुस्त संचालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे मेडिकल कालेज प्राचार्य और SDM सदर

निरीक्षण के दौरान रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. सुनील कौशिक समेत जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला, विद्युत अभियंता, फायर सुरक्षा अधिकारी तथा चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।

Tags:    

Similar News