Banda News: आदित्य L1 के सफल प्रक्षेपण, बांदा की बेटी ने किया कमाल

Banda News: बांदा की रहने वाली साइंटिस्ट ऋचा पाठक, सूर्य मिशन आदित्य एल1 की इंजन डिजायन करने वाली टीम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में मिशन से जुड़ी रही। आदित्य मिशन के सफलतापूर्वक लॉन्च होने के बाद घर में मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी गई।;

Update:2023-09-03 21:56 IST
Banda scientist Richa Pathak

Banda News: देश का पहला सूर्य मिशन आदित्य L1 सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया। एक ओर जहां पूरा देश खुशी मना रहा है, तो बांदा जनपद भी अपनी बेटी के इस मिशन में अभूतपूर्व योगदान के लिए गर्व महसूस कर रहा है। बांदा की रहने वाली साइंटिस्ट ऋचा पाठक, सूर्य मिशन आदित्य एल1 की इंजन डिजायन करने वाली टीम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में मिशन से जुड़ी रही। आदित्य मिशन के सफलतापूर्वक लॉन्च होने के बाद घर में मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी गई।

पहले सूर्य मिशन आदित्य एल1 सफल प्रक्षेपण पूरे देशवासियों के लिए भी गौरव की बात है। इसरो में साइंटिस्ट ऋचा पाठक बांदा जनपद के अंतर्गत चुंगी चैकी की रहने वाली हैं। उनके पिता वीरेंद्र वीर पाठक जल संसाधन के सेवा निवृत्ति एसडीओ हैं। रिचा पाठक आज लॉन्च हुए सूर्य मिशन आदित्य एल1 के इंजन की डिजाइनिंग टीम में डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर शामिल रही। वह वर्ष 2006 से इसरो में बतौर साइंटिस्ट जुड़ी हुई है। 2006 से अब तक उन्हें चार बार प्रमोशन मिल चुका है। उन्होंने आदित्य एल1 के इंजन को डिजाइन करने में अहम भूमिका निभाई है। बांदा की साइंटिस्ट रिचा पाठक इससे पहले फरवरी 2019 में कुरु फ्रेंच गुयाना स्पेस सेंटर से लांच किए गए। भारतीय उपग्रह जी सेट 31 मैं बतौर डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी शामिल थी। उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान के अनुसंधान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 2016 का यंग साइंटिस्ट मेरिट अवार्ड भी मिल चुका है। इतना ही नहीं रिचा के सम्मान में भारतीय डाक सेवाओं की माई स्टाफ योजना के तहत ₹5 मूल्य का सचित्र डाक टिकट भी जारी हो चुका है। बांदा जनपद के लिए गौरव की बात है कि बांदा की किसी प्रतिभा के लिए डाक टिकट जारी किया गया। उनके पति राम प्रसाद बी भी इंजीनियर है उनकी मां ग्रहणी है

Tags:    

Similar News