Banda News: मासूम बच्चों को सर्दी के सितम से बचाव को लेकर DM चौकन्ना, कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टी
Banda School Holiday News: जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप ने कहा, आंगनबाड़ी केंद्रों और परिषदीय विद्यालयों एक से पांच तक के मासूम बच्चों को ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन न होने से अवकाश घोषित किया गया है।
Banda News: सर्दी के बढ़े सितम के बीच रैन बसेरों का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने आज आंगनबाड़ी केंद्रों और परिषदीय विद्यालयों में एक से पांच के बच्चों की छुट्टी का ऐलान किया। छुट्टी की घोषणा एक जनवरी से 14 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। जिलाधिकारी प्रताप ने कहा, आंगनबाड़ी केंद्रों और परिषदीय विद्यालयों एक से पांच तक के मासूम बच्चों को ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन न होने से अवकाश घोषित किया गया है। लेकिन इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, सहायिकाएं नियमित केंद्र खोलेंगी और लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण व पोषण सुनिश्चित करेंगी।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 4 जनवरी को रोजगार मेला, बेरोजगारों से लाभ लेने की अपील
सहायक जिला रोजगार सहायक अधिकारी मोहित जायसवाल ने बताया, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में चार जनवरी शनिवार को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित होगा। इस दौरान विभिन्न कंपनियां विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार के उपरांत अभ्यर्थियों का चयन करेगी। उन्होंने बेरोजगारों से शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के रोजगार मेला का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया है।
महुआ और नरैनी ब्लाक में 8 और 9 जनवरी को आयोजित होगी ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग आगामी आठ और नौ जनवरी को नरैनी और महुआ ब्लाक में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करेगा। इस दौरान सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में बालक-बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिताओं में संबंधित ब्लाक के ही खिलाड़ी प्रतिभाग के पात्र होंगे।
मानकों में कमी से 3 खाद बीज भंडारों के लाइसेंस निरस्त, कृषि विभाग कर रहा निगरानी
जिला कृषि अधिकारी ने बताया, किसानों की सुविधा के मद्देनजर उर्वरक और बीज प्रतिष्ठानों की लगातार निगरानी के साथ गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई भी की जा रही है। ओवररेटिंग पर पपरेंदा के अमन खाद बीज भंडार, पैलानी के ओम खाद बीज भंडार और कानाखेड़ा के माही खाद बीज भंडार का निरीक्षण किया गया। उर्वरक के नमूने भरे गए। नमूने मानक खरे न होने से तीनों प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। निगरानी और निरीक्षण का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।